संताल हूल अखड़ा ने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर किया पदयात्रा का आयोजन, संताल काटा पोखर के विकास की मांग
संताल परगना स्थापना दिवस पर अवकाश की मांग उठाई
By: Rahul Singh
On

रानेश्वर (दुमका) : विश्व आदिवासी दिवस के पावन अवसर पर आज ऐतिहासिक स्थल संताल काटा पोखर के प्रचार-प्रसार को लेकर संताल हूल अखड़ा द्वारा रानेश्वर प्रखंड की गोविंदपुर पंचायत के अंतर्गत श्यामसुंदरपुर गांव से ऐतिहासिक शहीद स्थल संताल काटा पोखर, दिगुली तक पद यात्रा का आयोजन किया गया।

इसके साथ-साथ अखड़ा ने सरकार से मांग की कि संताल हूल के प्रतिफल के रूप में बने संताल परगना का स्थापना दिवस 22 दिसंबर को राज्य में राजकीय अवकाश घोषित किया जाये। इस मौके में सिमल हांसदा, सुनील मुर्मू, बुलू हेम्ब्रम, बिटू हेम्ब्रम, ताम्बर बास्की, बबलू हांसदा, सुमि सोरेन, बिलु टुडू, मेरु हांसदा, होपनी हांसदा, सीता हेम्ब्रम, गीता हेम्ब्रम, हेमलाल टुडू, दोनतो बेसरा, अनूप हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे।
Edited By: Rahul Singh