विधायक बसंत सोरेन ने कर्माचुआ गांव की ली सुध, डीसी से बोले – पेयजल के लिए ग्रामीणों की करें मदद
दुमका : दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड की सीमानीजोड़ा पंचायत के कर्माचुआ गांव में पेयजल की भारी किल्लत है। गांव में एक भी सरकारी चापानल व सोलर वाटर टंकी ठीक नहीं है। पिछले दिनों इस खबर को समृद्ध झारखंड ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था और सोशल मीडिया पर भी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को उठाया। इसके बाद दुमका के विधायक बसंत सोरेन ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए दुमका के डीसी से ग्रामीणों की मदद करने को कहा है।
.@DumkaDc कृपया मामले को संज्ञान में लेकर ग्रामीणों को जल संकट समस्या से निजात पाने हेतु सहायता करें। https://t.co/i3GdzpXjYe— Basant Soren (@BasantSorenMLA) December 30, 2021
विधायक बसंत सोरेन ने दुमका के सामाजिक कार्यकर्ता सच्चिदानंद सोरेन के इस संबंध में किए गए ट्वीट को रिट्वीट करते हुए व दुमका के डीसी को टैग करते लिखा है: कृपया मामले को संज्ञान में लेकर ग्रामीणों को जल संकट समस्या से निजात पाने हेतु सहायता करें।
#दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड की सीमानीजोड़ पंचायत के कर्माचुआ गांव के लोग इस तरह पीने का पानी इकट्ठा करते हैं। वह भी करीब एक किमी दूर से। गांव के सारे सरकारी जलस्रोत खराब पड़े हैं।#Dumka #Jharkhand #Tribal #DrinkingWater #WaterCrisis@DumkaDc pic.twitter.com/bmJGvHtucF
— Samridh Jharkhand (@samridhnews) December 23, 2021
ग्रामीणों के अनुसार, इस गांव में पिछले 10 सालों से सभी चापानल खराब हैं। ऐसे में ग्रामीण डोभा, झरना का पानी पीने के लिए विवश हैं। गांव की सोलर टंकी भी काम नहीं करती।
दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के कर्माचुआ गांव के ग्रामीण मोसे हांसदा कहते हैं कि वे लोग लगभग एक किमी दूर से पीने का पानी लाते हैं और इस वजह से मेहमानों को गलतफहमी हो जाती है।#Dumka #Jharkhand #Tribal #DrinkingWater #WaterCrisis@DumkaDc pic.twitter.com/pc3EMkd3Em
— Samridh Jharkhand (@samridhnews) December 23, 2021
कर्माचुआ गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित है और यह गांव शिकारीपाड़ा प्रखंड से करीब दस किलोमीटर के दूरी पर स्थित है। यह गांव 40 आदिवासी परिवारों का गांव है। एक छोटी पहाड़ी पर स्थिति करीब चालीस घर का आदिवासी गांव है। दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग के रामगढ़ मोड़ से करीब चार किलोमीटर दूर यह गांव स्थित है।
इस गांव के बारे में पूरी जानकारी के लिए नीचे की खबर को पढें :

