Dhanbad News: ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर लोगों से करते थे ठगी, तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
प्रतिबिम्ब एप्प की मदद से ट्रैक कर तीनों को पकड़ा गया
इनमें दो साइबर अपराधी कर्नाटक राज्य से है. जिनका कार्य कन्नड़ तथा अंग्रेजी भाषा में बातचीत कर कर्नाटक के लोगों से ठगी करना था.
धनबाद: धनबाद पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों साइबर अपराधी लोगों को ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी का काम किया करते थे. तीनों को प्रतिबिम्ब एप्प की मदद से ट्रैक कर पकड़ा गया. मामले के बारे में बताया गया कि वरीय पुलिस अधीक्षक, धनबाद के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक, साइबर अपराध रोकथाम, धनबाद के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गयी.

इनमें दो साइबर अपराधी कर्नाटक राज्य से है. जिनका कार्य कन्नड़ तथा अंग्रेजी भाषा में बातचीत कर कर्नाटक के लोगों से ठगी करना था. प्रारम्भक जॉच में यह बात प्रकाश में आयी कि इनके सरगना सोनू कुमार जो कि धनसार थाना क्षेत्र का निवासी है द्वारा स्थानीय भाषा में बातचीत करने हेतु विभिन्न राज्यों के साइबर अपराधियों जिन्हें स्थानीय भाषा के साथ-साथ हिन्दी एवं अंग्रेजी की भी जानकारी हो को भाड़ा के मकान में संश्रय देकर को मासिक वेतन पर साइबर अपराध का गिरोह चलाया जाता था.
जप्त सामान
- मोबाईल फोन -10
- सिम कार्ड - 06
- प्रतिविम्ब Plotted सिम - 01
- (कुल सात सिम)
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
- सोनु पासवान, उम्र 27 वर्ष, पिता-छोटेलाल पासवान, सा०-बरीठ, थाना-कतरीसराय, जिला-नालंदा, राज्य बिहार.
- वसंत, उम्र 27 वर्ष.
- भरत, उम्र-20 वर्ष, दोनों पिता-राजू, सा0-77ई० भुमाता सेवा संघ, जनता कॉलोनी, ओल्ड गुड्डाहली, बैंगलोर साउथ, बंगलूरु, कर्नाटक.
