11 साइबर क्रिमिनल्स को अलग-अलग क्षेत्रों से किया गया गिरफ्तार, कई समान बरामद
देवघरः राज्य में साइबर अपराधियों का मनोबल में तेजी हो गया है. जिसके कारण आम लोगों को काफी नुकसान होता. वे लोग पलक झपकते ही उनकी जमापूंजी चपत कर जाते है. झारखंड के देवघर जिला में पुलिस ने 11 साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया है. ये लोग गूगल (Google) के रिमोट एक्सेस एप्प (Remote Access App) के जरिये लोगों से ठगी करते थे.
गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करके पुलिस ने इन लोगों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किये गये 11 लोगों में से 5 सारठ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनके नाम उत्तम दास, दीपक दास, भृगु मेहरा, संजीत कुमार दास और बलराम मेहरा हैं. हासिम अंसारी, कासिम अंसारी, सरफराज आलम और मोहम्मद नासिर को पुलिस ने मारगोमुंडा थाना क्षेत्र से दबोचा है. देवीपुर से फागु तुरी और कर्रों थाना क्षेत्र से पंचू तुरी को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार किये गये इन साइबर क्रिमिनल्स के पास से पुलिस ने 57 हजार रुपये, 16 मोबाइल फोन, दो पासबुक, दो एटीएम कार्ड, दो लैपटॉप, एक बाइक, एक जीओ राउटर (Jio Router) और 26 सिम कार्ड बरामद किये हैं. लिस की एक टीम गिरफ्तार किये गये इन साइबर क्रिमिनल्स से सख्ती से पूछताछ करने में जुटी है. देवघर में साइबर अपराध पर लगाम लगाने की तमाम कोशिशों के बावजूद साइबर क्राइम बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि उसने साइबर क्रिमिनल्स के खिलाफ कार्रवाई काफी तेज कर दी है.