बेकाबू सांड़ ने ली महिला की जान, दो दिन से दहशत में है मानगो क्षेत्र

शंकोसाई में हिंसक सांड़ के हमले में 61 वर्षीय महिला की मौत

बेकाबू सांड़ ने ली महिला की जान, दो दिन से दहशत में है मानगो क्षेत्र

पूर्वी सिंहभूम : मानगो क्षेत्र में बेकाबू सांड़ का आतंक गुरुवार को एक और जान ले गया। शंकोसाई के गौड़ बस्ती इलाके में हिंसक सांड़ ने 61 वर्षीय माला सरकार पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। बुधवार को इसी सांड़ ने 15 से अधिक लोगों को घायल कर पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी।

सूत्रों के अनुसार, बुधवार शाम टाटा जूलॉजिकल पार्क की टीम ने इस उग्र सांड़ को ट्रैंक्यूलाइज कर बेहोश किया था। लेकिन अंधेरा छा जाने के कारण टीम उसे सुरक्षित स्थान पर नहीं ले जा सकी। रातभर सांड़ बेहोश अवस्था में शंकोसाई इलाके में ही पड़ा रहा। गुरुवार सुबह होश आने पर वह फिर हिंसक हो गया और दौड़ते हुए गौड़ बस्ती की ओर बढ़ गया। इसी दौरान उसने सड़क किनारे खड़ी माला सरकार पर हमला कर उन्हें जमीन पर पटक दिया।

घायल महिला को तुरंत टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने नगर निगम और प्रशासन की लापरवाही को इस मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए विरोध जताया। उनका कहना है कि यदि बुधवार रात ही सांड़ को पूरी तरह नियंत्रित कर ले जाया गया होता, तो यह घटना नहीं घटती।

घटना की सूचना पर पुलिस और टाटा जू की टीम फिर मौके पर पहुंची। टीम ने सांड़ को दोबारा ट्रैंक्यूलाइज कर पकड़ा और उसे जू अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।

इस बीच बुधवार को घायल हुए लोगों में से अधिकांश का उपचार एमजीएम अस्पताल में चल रहा है, जबकि एक गंभीर घायल को टीएमएच में भर्ती किया गया है।

लगातार दो दिनों से जारी इस सांड़ का आतंक ने मानगो और आसपास के क्षेत्र में भय का माहौल बना दिया है। लोग अब घरों से बाहर निकलने से कतराने लगे हैं। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम और पशु विभाग से शहर में आवारा पशुओं की सख्त निगरानी और नियंत्रण की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Edited By: Mohit Sinha

Latest News

Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
Ranchi News : पीडीएमसी योजना में भ्रष्टाचार का आरोप: ब्लैकलिस्ट कंपनियों को फिर मिला कार्यादेश
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: मरकच्चो में बिना लाइसेंस वाली दुकानों पर शिकंजा
Giridih News: स्कॉलर बीएड कॉलेज बनहत्ती में अनुष्ठापन व विदाई समारोह का आयोजन
झारखंड के 38 कैडेट्स का गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन, सैनिक स्कूल तिलैया की वैष्णवी आनंद ने रचा इतिहास
Palamu News : उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण खामियां मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी
20 साल बाद गुरु से मिले अमित शाह, वयोवृद्ध की आंखों में आए खुशी के आंसू
Palamu News: रेल मंत्री से मिले सांसद विष्णु दयाल राम, दो नई रेल लाइनों पर मिले आश्वासन
Deoghar News : भारतीय वैश्य महासभा ने टॉवर चौक पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का भव्य स्वागत किया
Ranchi News: सीएमपीडीआई में अधिकारियों व कर्मियों ने मिलकर बाबा साहेब को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
इंडिगो उड़ान संकट: केंद्र ने हवाई किराए पर लगाई सीमा, रिफंड का अल्टीमेटम
डॉ. अम्बेडकर ने समाज सुधार के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया: निसार खान