नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया, गाड़ियों को किया आग के हवाले
On
चाईबासा : राज्य में पुलिस और सुरक्षाबलों (Police and security forces) की लगातार कार्रवाई से नक्सलियों आंतक धीरे-धीरे कम होते जा रहा है. पुलिस की कार्रवाई से नक्सलियों की संगठन कमजोर (Maoist organization weak) हो गया है. इलाके में अपना वर्चस्व बनाये रखने के लिए नक्सली कहीं न कहीं घटना को अंजाम देकर पुलिस के समझ चुनौती पेश करते हैं. ताकि इलाके में उनका खौफ और वर्चस्व बना रहे और वे आराम अपना गोरखधंधा चलाते रहे.

नक्सली के इस घटना से ग्रामीणों में दहशत की माहौल हो गया है. यह घटना पंचगांव और आड़की थाना क्षेत्र की है. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. नक्सलियों को पकड़ने के लिए इलाके में पुलिस सघन छापेमारी अभियान (Intensive raid campaign) चल रही है.
Edited By: Samridh Jharkhand
