झारखण्ड: अजीबोगरीब आवाज के साथ 12 घंटे बाद शव की खोपड़ी और हाथ कब्र से निकला बाहर
घटना मंझारी थाना अन्तर्गत टेंगरा तालासाई गांव की

चाचा हरिश बिरूवा का मृत्यु लम्बी बीमारी व टीबी के कारण हो गया था। शव को दिन के 8 बजें दफनाया गया, ठीक रात्रि के 8 बजें उसी के घर मे ही आवाज के साथ जमीन पटा उस जमीन से एक कंकाल निकल गया, ये समझ से परे है।
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझारी थाना अन्तर्गत ग्राम टेंगरा तालासाई में वैज्ञानिक को ठेंगा दिखाने वाला घटना सामने आया है। मामला बीते 2 जुलाई मंगलवार को हरिश बिरूवा नामक व्यक्ति की टीवी बीमारी से मृत्यु हो गई। तीन जूलाई बुधवार को दिन के 8 बजें सामाजिक दस्तुर से दफनाया गया। ठीक रात्रि के 8 बजे उस मिट्टी के घर में अचानक एक अजीब सा आवाज आया, आवाज आने के बाद उस कमरा में जाकर देखा तो, कमरा का जमीन फटा हुआ है, उस स्थान पर एक कंकाल का खोपड़ी व हाथ निकला हुआ है।

उस घर में एक लड़का मिला जिसका नाम साधुचरण बिरूवा उम्र करीब 26 वर्ष है। उन्होनें बताया कि चाचा हरिश बिरूवा का मृत्यु लम्बी बीमारी व टीबी के कारण हो गया था। शव को दिन के 8 बजें दफनाया गया, ठीक रात्रि के 8 बजें उसी के घर मे ही आवाज के साथ जमीन फटा उस जमीन से एक कंकाल निकल गया, ये समझ से परे है।
क्या कहती हैं मृतक की पत्नी शुरू बिरूवा
मेरे पति काफी दिनों से बीमार थे, साथ ही टीवी मरीज भी थे, मंगलवार को मृत्यु हो गया, बुधवार को दफनाया, दफनाने के बाद घर का जमीन फटकर कंकाल निकला, शायद मेरे पति का ही दुसरा रूप आया है, अभी हमलोग का शुद्धीकरण भी नही हुआ है।