सरकार के गांव-गांव तक सुविधा पहुँचाने के खोखले वायदों और उपलब्धियों की पोल खोल रही यह तस्वीर
राँची: राज्य के नेता घर-घर तक बीजली, पानी, सड़क, चिकित्सा पहुँचाने की बात करते हैं और इसकी उपलब्धि गिनवाकर वोट भी मांगते हैं। परंतु सरकार में आने के बाद वे इन वादों को भुल जाते हैं। ऐसी ही एक तस्वीर पश्चिम सिंहभूम के मझगांव विधानसभा क्षेत्र के जोजोबेड़ा गांव की है। जहां आज तक सड़क नहीं बनी है। एम्बुलेंस नहीं मिलने पर महिला को उनके परिजनों ने 1 किलोमीटर दूर तक गोद में उठाकर अस्पताल ले गये ।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मझरी प्रखंड के इपलसिंगी पंचायत अंतर्गत संग्रामबासा से जोजोबेड़ा तक की सड़क पूरी तरह से जरजर है और बरसात की वजह से कीचड़ से भर गइ है। सड़क पर गाड़ी तो दूर पैदल चलने में भी दिक्कत होती है। इस समस्या के लिये लोगों ने कइ बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सूचित भी किया है लेकिन चुनावी वादों की तरह उन्हें केवल झूठे आश्वासन ही प्रप्त हुए हैं।
इस तस्वीर के अखबारों में छपने के बाद अब राजनेताओं ने इसे राजनीती का मुद्दा बना लिया है । इस घटना को दुःखद व शर्मनाक बताते हुए बाबुलाल मरांडी ने अपने ट्वीटर एकॉन्ट से खबर को साझा किया है।
दुःखद व शर्मनाक।
पश्चिमी सिंहभूम के मझगांव विधानसभा क्षेत्र की यह ख़बर राज्य सरकार के विकास के खोखले दावों की जीवंत तस्वीर है।
एम्बुलेंस और सड़क के अभाव में एक गर्भवती महिला को इस प्रकार अस्पताल ले जाने को मजबूर परिजन स्वयं राज्य सरकार की कार्यशैली और जवाबदेही पर प्रश्नचिह्न है। pic.twitter.com/29rF9xiGvT— Babulal Marandi (@yourBabulal) September 12, 2021
