बुरुगुलिकेरा नरसंहारः पांच दिन बाद भी कारण का पता नहीं, ग्रामींणों से होगी पूछताछ
On
चाईबासा: गुदड़ी प्रखंड के बुरुगुलिकेरा गाँव में पांच दिनों पहले हुए नरसंहार का अभी तक कोई ठोंस सुराग नहीं मिला है। हालाँकि SIT टीम का गठन कर लिया गया है, जो ग्रामीणों से पूछताछ करेगी। हालाँकि एक ग्रामीण के मुताबिक गाँव में हो ग्राम सभा की बैठक के दौरान बाहर से कुछ लोग आये और मौत की सजा सुनाकर वहां उपस्थित लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद दो युवकों ने बाहर से आये लोगों को पहचान लिया और मौका रहते वहां से भाग गए। इसके बाद बाहर से आए लोगों ने सात युवकों को मारपीट के बाद जंगल किनारे ले गए, जहाँ पर उन्हें गला काटकर हत्या कर दिया गया।

Edited By: Samridh Jharkhand
