चाईबासा में नक्सलियों के हमले में एक जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी, गिरिडीह में पकड़ाया नक्सली
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान नक्सलियों ने पुलिस को घेरकर गोलियां बरसायी. इसमें एक जवान शहीद हो गया. घटना के बाद पुलिस ने पूरे गांव को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन जारी है.

कराईकेला थाना क्षेत्र में एक पुलिस दल पर नक्सलियों द्वारा गोलीबारी करने के बाद एक पुलिस कांस्टेबल और एक नागरिक की जान चली गई। एक नागरिक के घर में नक्सली छिपे थे। सर्च ऑपरेशन चल रहा है: इंद्रजीत महथा, चाईबासा पुलिस अधीक्षक #झारखंड
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2020
गांव में नक्सलियों ने एएसपी व डीएसपी को निशाना बनाया व एक घर से छिपकर उन पर फायरिंग की, हालांकि दोनों बाल-बाल बच गए. लेकिन, डीएसपी के सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए. एसपी इंद्रजीत महथा ने यह जानकारी दी है.
उधर, गिरिडीह जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मनसूबे पर आज पानी फेर दिया. एसडीपीओ खोरीमहुआ नवीन सिंह ने बताया कि बड़ी घटना को अंदाज देने जा रहे राष्ट्र विरोधी तत्वों की घेराबंदी कर एक नक्सली को पकड़ा गया.
