बोकारो: स्वच्छता समाज के आर्थिक और बौद्धिक विकास का पैमाना है: रामाकृष्णा
बच्चों ने स्वच्छता पर बनाए स्लोगन व पेंटिंग
By: Manoj Garg
On
छात्र- छात्राओ ने लोगो को सफाई के प्रति जागरूक करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का आग्रह किया।
बोकारो: जिले के बेरमो स्थित सीसीएल में स्वछता पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत बोकारो एव करगली क्षेत्र में महाप्रबंधक के रामाकृष्णा के निर्देशन में निबंध लेखन एवं चित्रलेखन का आयोजन किया गया। क्षेत्र के तीन विद्यालयों संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय, चिल्ड्रन पैराडाइज स्कूल, शिशु विकाश विद्यालय के कार्यक्रम मे सैकड़ों छात्र-छात्रों ने इसमें भाग लिया।

बीएंडके जीएम के रामाकृष्णा ने कहा कि स्वच्छता समाज के आर्थिक और बौद्धिक विकास का पैमाना है। स्वच्छता के लिए पहल करना एक जीवनशैली है। सबकी भागीदारी सुनिश्चित करना स्वच्छता पखवाड़ा का उद्देश्य है। इन प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा।
Edited By: Samridh Jharkhand
