बड़ी पर भारी छोटी बहना! विधायक अम्बा के मुकाबले कहीं दौलतमंद निकली अनुप्रिया
पिता योगेन्द्र साव भी खा का गये मात
अंबा प्रसाद के तीन अलग-अलग बैंक खाते में कुल 28.43 की राशि है, जबकि बहन अनुप्रिया के खाते में 34.26 लाख की राशि है और तो और विधायक से मंत्री पद का सफर कर चुके पिता योगेन्द्र साव के खाते में 34.69 लाख की राशि है
रांची: अक्सर सियासत को मालदार पेशा माना जाता है, दावा किया जाता है कि सियासत में हाथ रखते ही दौलत की बरसात होने लगती है. कमाई के ऐसे ऐसे रास्ते खुलने लगते हैं, जिसकी उम्मीद भी नहीं होती, सियासत के इस गलियारों में सिर्फ विधायकों और सांसदों की ही कमाई नहीं होती, किसी बड़ी पार्टी में एक बड़ा पद भी कई रास्ते खोल देता है. लेकिन बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद के मामले में यह कहानी कुछ उलटती नजर आ रही है, छात्र जीवन से सीधे राजनीति में एंट्री करने वाली अम्बा प्रसाद शोहरत के मामले में तो जरुर अपनी छोटी बहन अनुप्रिया पर भारी है, हालांकि इस बार हजारीबाग विधानसभा से अपनी सियासी पारी की शुरुआत की ख्वाहिश जाहिर करते ही अनुप्रिया इस मोर्चे पर भी बड़ी बहन अम्बा को जोरदार टक्कर देती नजर आ रही है, लेकिन यदि दौलत की बात करें तो वह बड़ी बहन अम्बा से कहीं आगे दिखलायी देती है.
अम्बा पर भारी अनुप्रिया
दरअसल हम बात कर रहे हैं योगेन्द्र साव और उनके परिजनों के बैंक खाते का, इडी के अनुरोध पर एडजुडिकेटिंग अथॉरिटी ने योगेन्द्र साव और उनके परिजनों के बैंक खाते को जब्त करने की अनुमति प्रदान कर दी है, इसमें अनुप्रिया के साथ ही अम्बा का बैंक खाता भी है, अंबा प्रसाद के तीन अलग-अलग बैंक खाते में कुल 28.43 की राशि है, जबकि बहन अनुप्रिया के खाते में 34.26 लाख की राशि है और तो और विधायक से मंत्री पद का सफर कर चुके पिता योगेन्द्र साव के खाते में 34.69 लाख की राशि है, इस मामले में सबसे कमजोर अम्बा और अनुप्रिया की मां पूर्व विधायक निर्मला देवी नजर आती है, उनके खाते में 176.02 लाख की राशि है और साफ है कि कम उम्र के बावजूद अनुप्रिया दौलत के मोर्चे पर अपने माता पिता के साथ ही अपनी बहन पड़ भारी हैं. आपको यह भी बता दें कि अनुप्रिया प्रसाद पिछले सात वर्षों से मुम्बई के धारावी में झुग्गी-झोपड़ियों में जीवन गुजर बसर करने वालों के बीच अनुप्रिया फाउंडेशन के जरिये समाज सेवा कार्य कर रही थी.