कल तक विरोध, आज समर्थन: चिराग की बदली हुई भाषा क्या संकेत देती है?

सियासी मजबूरी या रणनीतिक बदलाव? चिराग का यू-टर्न चर्चा में!

कल तक विरोध, आज समर्थन: चिराग की बदली हुई भाषा क्या संकेत देती है?
चिराग पासवान और नीतीश कुमार (फाइल फ़ोटो)

चिराग पासवान ने नीतीश कुमार की तारीफ कर राजनीतिक रुख में बड़ा बदलाव दिखाया है, जिससे बिहार में एनडीए की नई रणनीति और संभावित गठबंधन की दिशा साफ होती है।

पटना: बिहार की राजनीति में समीकरण तेजी से बदलते नजर आ रहे हैं। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और जमुई से सांसद चिराग पासवान का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बदला हुआ रवैया इस बात का संकेत दे रहा है कि राजनीतिक परिस्थितियां न सिर्फ लचीली हैं, बल्कि व्यक्तिगत समीकरण भी लगातार नई दिशा ले रहे हैं।

चिराग पासवान ने हाल ही में एक बयान में स्वीकार किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नेतृत्व स्थिर और अनुभवपूर्ण है। यह वही चिराग हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले तक नीतीश कुमार के खिलाफ कड़ी बयानबाजी की थी और यहां तक कह दिया था कि उन्हें एनडीए में शामिल करने का फैसला गलत था। उस समय उन्होंने समर्थन पर अफसोस भी जताया था।

लेकिन अब हालात बिल्कुल उलट नजर आ रहे हैं। एक कार्यक्रम के दौरान चिराग ने कहा कि अगर एनडीए को बिहार में मजबूती से आगे बढ़ाना है, तो नीतीश कुमार जैसे अनुभवी नेताओं का साथ जरूरी है। उनका यह बयान न केवल एनडीए में नीतीश कुमार की भूमिका को और मजबूत करता है, बल्कि आने वाले चुनावों में संभावित गठबंधन की दिशा भी स्पष्ट करता है।

चिराग पासवान का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू हो चुकी है और बीजेपी के साथ एनडीए का चेहरा कौन होगा, इसे लेकर चर्चा तेज हो रही है। माना जा रहा है कि चिराग का यह बदला रुख राजनीतिक रणनीति का हिस्सा हो सकता है, जिसमें स्थायित्व और सत्ता में भागीदारी दोनों को साधने की कोशिश हो रही है।

यह भी पढ़ें जनता विकास चाहती है, इसलिए ऐसा जनादेश मिला: दिनेश लाल ‘निरहुआ’

चिराग पासवान के इस बयान को नीतीश कुमार के लिए एक राजनीतिक राहत की तरह देखा जा रहा है। एनडीए में पहले से ही कई दलों के बीच आपसी मतभेद सामने आते रहे हैं, ऐसे में चिराग का समर्थन सत्ता पक्ष के लिए एकजुटता का संकेत बन सकता है।

यह भी पढ़ें Jharkhand politics: बिहार के बाद झारखंड में भी सियासी हलचल: हेमंत सोरेन की भाजपा से गुप्त मुलाकात से बढ़ी चर्चाएं

हालांकि, विपक्षी दल इस बदलाव को 'राजनीतिक अवसरवाद' बता रहे हैं। आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं ने चिराग पासवान के इस बयान को 'डैमेज कंट्रोल' बताया और कहा कि यह जनता को भ्रमित करने की रणनीति है।

बिहार की राजनीति में यह बदलाव कितनी दूर तक जाएगा, यह कहना अभी जल्दबाज़ी होगी, लेकिन चिराग पासवान के बयान ने ज़रूर यह संकेत दे दिया है कि गठबंधन की राजनीति में कुछ भी स्थायी नहीं होता – न विरोध, न समर्थन।

Edited By: Samridh Desk
Samridh Desk Picture

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।

समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।

Latest News

Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
Palamu News : भूमि अधिग्रहण, मुआवजा भुगतान और कोल माइंस प्रतिनिधियों के ग्रीवांसेज पर हुई विस्तृत चर्चा
वित्त मंत्री ने पेश किया 7721 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट, विपक्ष ने की नारेबाजी
Ranchi News : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से वीबीयू कुलपति की मुलाकात, स्वलिखित पुस्तक भेंट
Dumka News: रोजगार सृजन और कौशल विकास पर उपायुक्त ने की विस्तृत बैठक
गोवा हादसे में झारखंड के तीन युवाओं की मौत, शव पहुंचा रांची एयरपोर्ट
वंदे मातरम् के 150 वर्ष: प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में याद किए देशभक्ति के प्रेरक पल
पश्चिम बंगाल में बाबरी मुद्दा सोची-समझी रणनीति: गिरिराज सिंह
जनता विकास चाहती है, इसलिए ऐसा जनादेश मिला: दिनेश लाल ‘निरहुआ’
Palamu News: बच्चे के इलाज के बहाने महिला से दुष्कर्म, क्लीनिक संचालक गिरफ्तार
Ranchi News : जेसीआई चुनाव संपन्न, अभिषेक जैन बने टीम 2026 के अध्यक्ष, साकेत अग्रवाल सचिव
गिरिडीह में उपेंद्र यादव की संदिग्ध मौत से तनाव, ग्रामीणों का सड़क जाम जारी