उपेंद्र कुशवाहा को भावी सीएम बताने वाला पोस्टर चिपकाया, बोले – नीतीश से अधिक लोकप्रिय कोई है ही नहीं
पटना : जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने मुजफ्फरपुर में उन्हें भावी सीएम बताने वाले पोस्टर को लेकर सफाई देते हुए कहा कि यह कुछ संगठनों का किया धरा है ऐसा कुछ नहीं है। ऐसा कोई विचार उनके मन में है ही नहीं। सीएम नीतीश कुमार के अलावा और कोई इतना लोकप्रिय है ही नहीं कि इस पद पर काबिज हो सके। जहां तक बात है पोस्टर की तो कुछ संगठनों का यह काम है। हमने इस पर ऐतराज जता दिया है और जल्द ही वैसे पोस्टरों को हटा दिया जाएगा। गुरुवार को अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने बिहार यात्रा पर निकलने से पहले पटना में पत्रकारों से बात की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार यात्रा के अगले चरण की वह शुरूआत करने वाले हैं। बिहार यात्रा के अगले चरण में मुजफ्फरपुर और शिवहर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सभी यात्राएं पूर्व निर्धारित होती हैं। इस बिहार यात्रा का दायित्व उन्हें जदयू की तरफ से सौंपा गया है। इसके तहत उन्हें बिहार भर में दौरा कर पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करना है। सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों से मीटिंग कर समीक्षा करनी है।
