चिराग बने लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख, रामविलास ने की तारीफ
On

मालूम हो कि रामविलास पासवान अब तक पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष थे और वे ही अप्रत्यक्ष रूप से पार्टी का संचालन व नेतृत्व भी कर रहे थे. अब औपचारिक रूप से उनके अध्यक्ष बन जाने के बाद उनके नेतृत्व में प्रत्यक्ष रूप से पार्टी काम करेगी.
रामविलास पासवान ने इस बार लोकसभा चुनाव के समय चुनावी राजनीति से संन्यास लेने का एलान किया था. उन्होंने कहा था कि चुनावी राजनीति में उनके 50 साल पूरे हो गये और अब वे चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि राज्यसभा के माध्यम से संसद में जाएंगे.
Edited By: Samridh Jharkhand
