केंद्र सरकार जातिवार जनगणना अवश्य कराये, बहुजन दावेदारी सम्मेलन में बोले अली अनवर

केंद्र सरकार जातिवार जनगणना अवश्य कराये, बहुजन दावेदारी सम्मेलन में बोले अली अनवर

बिहपुर (भागलपुर) : सामाजिक न्याय आंदोलन बिहार, फुले अंबेडकर युवा मंच और बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन बिहार के संयुक्त बैनर तले बिहपुर के रेलवे सामुदायिक भवन में आज (13.06.2022) बढ़ते मनुवादी-सांप्रदायिक हमले व कॉरपोरेट कब्जा के खिलाफ बहुजन दावेदारी सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सदस्य अली अनवर अंसारी ने कहा कि केंद्र सरकार जातिवार जनगणना कराने की गारंटी करे। जातिवार जनगणना में ओबीसी के साथ सवर्णों को भी शामिल किया जाए, ताकि किसके पास क्या है, किसने किसका हिस्सा मार रखा है। यह सच सामने आ सके, लेकिन भाजपा सच को दबाकर सवर्ण वर्चस्व को छुपाये-बचाये रखना चाहती है। जातिवार जनगणना सामाजिक न्याय की नीतियों व योजनाओं को ठोस व सुसंगत बनाने के लिए जरूरी है।

उन्होंने कहा कि राज्यों द्वारा जातिवार जनगणना कराया जाना केंद्र सरकार द्वारा जातिवार जनगणना कराने का विकल्प नहीं हो सकता है। बिहार में जातिवार जनगणना कराना अच्छी बात है, लेकिन नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव केंद्र सरकार द्वारा जातिवार जनगणना कराने की मांग पर लड़ाई से पीछे नहीं भागें।
उन्होंने कहा कि भाजपा के सांप्रदायिक मुहिम के खिलाफ बहुजन आंदोलन को नारा बुलंद करना होगा। हिंदू हो या मुसलमान, दलित, पिछड़ा एकसमान।

दिल्ली से आए पत्रकार.लेखक डॉ सिद्धार्थ रामू ने कहा कि बहुजनों को अब हुकूमतों से मांगने से आगे बढ़कर इस देश के मालिक बनने की दावेदारी करनी होगी। बहुजनों को केवल राजनीतिक सत्ता हासिल करने तक नहीं रुकना है। सामाजिक-सांस्कृतिक व धार्मिक सत्ता और आर्थिक सत्ता पर भी कब्जा करना होगा। इसके लिए लोकतांत्रिक आधार पर बहुजनों की एकता गढ़नी होगी।

डीयू के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ लक्ष्मण यादव ने कहा कि मुसलमानों को निशाने पर लेकर सांप्रदायिकता के खाद-पानी के जरिए हिंदू पहचान को उभारने के साथ ही मनुवादी वर्चस्व व कॉरपोरेट कब्जा मुहिम को आगे बढ़ाया जा रहा है। अंतिम तौर पर चौतरफा बेदखली और अधिकारहीनता, अपमान, गुलामी, दमन, उत्पीड़न.हिंसा बहुजनों के ही हिस्से आ रही है।

यह भी पढ़ें Ranchi News : झारखंड शराब घोटाला 136 करोड़ पार, सरकार पर बड़ा आरोप—बाबूलाल मरांडी का हमला

उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 सामाजिक न्याय विरोधी है। शिक्षा के अधिकार से बहुजनों की बेदखली का फरमान है। इसके खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़नी होगी।

यह भी पढ़ें झारखंड का ₹19,080 करोड़ बकाया रोकने पर केंद्र सरकार पर नायक का हमला

बहुजन चिंतक ई हरिकेश्वर राम ने कहा कि संविधान, धर्मनिरपेक्षता व लोकतंत्र पर हो रहा हरेक हमला, कॉरपोरेटों के पक्ष में लिया गया हरेक सरकारी फैसला, अंतिम तौर पर बहुजनों के खिलाफ ही जाता है। इसलिए संविधान व लोकतंत्र बचाने और कॉरपोरेट लूट के खिलाफ बहुजनों को ही मोर्चा लेना होगा।

यह भी पढ़ें साहेबगंज खनन केस: सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच बहाल की, मरांडी बोले– हेमंत सरकार को बड़ा झटका

द शूद्र व न्यूज़ बीक के फ़ाउंडिंग एडिटर सुमित चौहान ने कहा कि एससी-एसटी.ओबीसी के आरक्षण पर 10 प्रतिशत सवर्ण आरक्षण की मार तो पड़ ही रही है। लैटरल एंट्री भी जारी है और पहले से आरक्षण को लागू करने में जारी गड़बड़ी व बेईमानी भी बढ़ गयी है। सत्ता, संपत्ति, संसाधनों, सम्मान, ज्ञान व अन्य क्षेत्रों में बहुजनों के पास जो कुछ है, जो भी हासिल उपलब्धियां हैं, अंतिम तौर पर छीन लेने की मुहिम चल रही है।

आर्टिकल19 इंडिया के संपादक नवीन कुमार ने कहा कि रोजगार के अवसर खत्म किये जा रहे हैं। रेलवे में लगभग 70 हजार नौकरियां खत्म किया जा चुका है। अब 80-90 हजार खत्म किया जा रहा है। सरकारी नौकरियां खत्म करने की मार सबसे ज्यादा बहुजनों पर ही पड़ती है क्योंकि निजी क्षेत्र में आरक्षण नहीं है।

सामाजिक न्याय आंदोलन,बिहार के रिंकु यादव ने कहा कि 8 साल में नरेन्द्र मोदी सरकार ने मनुवादी.पूंजीवादी शक्तियों की अधिकतम सेवा की है। संविधान व लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाते हुए शासन का प्रतीक बुल्डोजर को बना चुकी है। इस बीच कोरोना महामारी की त्रासदी से गुजरते हुए भी अडानी.अंबानी की संपत्ति बढ़ रही है तो गरीबों रेखा से नीचे की तादाद बढ़ रही है। 8 साल में 14 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे चले गये हैं। 80 करोड़ लाभार्थी बनकर अपमानजनक जीवन गुजार रहे हैं और सरकार कुछ अनाज देकर अपना पीठ थपथपा रही है।

नवीन प्रजापति; अतिपिछड़ा अधिकार मंच, बिहार ने कहा कि रेलवे बैंक सहित सरकारी संस्थानों, कंपनियों, शिक्षा.चिकित्सा, पानी सहित अन्य सार्वजनिक सेवाओं के निजीकरण की मार बहुजनों पर ही पड़ती है। निजीकरण बहुजन विरोधी है। बहुजनों की बेदखली की मुहिम है।

सामाजिक न्याय आंदोलन, बिहार के रामानंद पासवान ने कहा कि बिहार में आज तक भूमिसुधार नहीं हुआ है। आज भी बहुजनों में काफी भूमिहीनता है। बिहार सरकार भूमिहीनों की झोपड़ियों पर शहर से गांव तक बुल्डोजर चलवा रही है।

संचालन करते हुए सामाजिक न्याय आंदोलन, बिहार के गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि मोदी सरकार जनवितरण प्रणाली को खत्म कर देने की साजिश कर रही है तो मनमाना पैमाना तय कर राशन कार्ड छीना जा रहा है। किसान तबाही-बर्बादी के रास्ते पर धकेले जा रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार लागत के डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद की गारंटी के लिए तैयार नहीं है।

अध्यक्षता करते हुए चर्चित बहुजन बुद्धिजीवी डॉ विलक्षण रविदास ने कहा कि इस मुल्क में आज भी भूख, फटेहाली, बेरोजगारी, भूमिहीनता, अशिक्षा, अपमान व चौतरफा अधिकारहीनता बहुजनों के हिस्से है। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व की बात करने वाली ताकतें बहुजनों के जीवन की तस्वीर नहीं बदलना चाहती है। बल्कि बहुजनों की गुलामी व अपमानजनक स्थिति को बनाये रखना चाहती है।

अन्य वक्ताओं में प्रमुख तौर पर थे.अखिलेश रमण, अनुपम आशीष, अरूण अंजाना, श्यामनंदन सिंह, राजेश पासवान, मनोज कुमार, निर्भय कुमार, प्रीति किरण, जेडी कौशल, सुलोचना देवी, सुनीता कुमारी, कौशल्या देवी आदि शामिल थे। बिहार फुले.अंबेडकर युवा मंच के नसीब रविदास ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
स्वर्णरेखा पुल निर्माण को लेकर विधायक ने उठाए सवाल, पथ निर्माण विभाग पर पक्षपात का आरोप
एमएमके हाई स्कूल, बरियातू में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, 250 से अधिक मॉडल प्रदर्शित
साहिबगंज के प्रशांत शेखर को "सार्क 2025 अवार्ड" से सम्मानित किया जाएगा
श्री दिगम्बर जैन विद्यालय में बैडमिंटन, कैरम एवं चेस खेल का सिंगल्स व डबल्स फाइनल
झारखंड दौरे पर राष्ट्रपति, आदिवासी संस्कृति और जनसांस्कृतिक समागम में होंगी मुख्य अतिथि
प्रखण्ड स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक आयोजित, विकास कार्यों की समीक्षा
Chaibasa News: नाबालिग से शादी का झांसा देकर यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
नेपाल से आए संताल आदिवासी प्रतिनिधिमंडल का पाथरा आश्रम में पारंपरिक स्वागत, सांस्कृतिक एकता का संदेश
बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह में अमन कुमार को एम.ए. हिंदी साहित्य की उपाधि
ठंड से राहत: रानीश्वर में गरीब व वृद्धजनों को मिला कंबल
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक, 8 आवेदकों को मिली स्वीकृति