कोरोना महामारी पर आस्था पड़ी भारी, मंदिरों में जुटे श्रद्धालु
रांची : कोरोना महामारी में नवरात्रि का महापर्व (Maharatri of Navratri) मनाया जा रहा है. कोरोना संक्रमण अधिक लोगों में फैला ना. इसके लिए राज्य सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन लगातार जनसंपर्क अभियान (Contact campaign) चला रहा है और लोगों को जागरुक कर रहा है. पंडाल में आने-जाने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन कराया जा रहा है.

रांची के विभिन्न पंडालों पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था (Security system) पूरी चौकस कर दी हैं. रांची के हरमू रोड, रातू रोड, बकरी बाजार रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर पूजा पंडालों के बाहर पुलिस तैनात की गई है. साथ ही पूजा पंडालों की ओर से वॉलेंटियर्स की तैनाती किया गया है. इस बार पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं (Devotees at Pandal) का प्रवेश वर्जित रहेगा. पुलिस प्रशासन ने इसकी सख्त निर्देश पूजा पंडाल को दिया है. पूजा समितियों की ओर से महाप्रसाद का वितरण (Distribution of Mahaprasad) नहीं किया जाएगा. रांची के आसपास बने पंडाल में लोगों का आना नहीं के बराबर है. लोग कोरोना महामारी कारण घर निकलने से बच रहे है. यहां पर इस बार साधारण पंडाल में बनाया गया है लाइटिंग की व्यवस्था नहीं है.
