महाठगबंधन की सरकार से निजात पाना चाहती है राज्य की जनता : दीपक प्रकाश

रांची: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश एवम जदयू के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण सिंह ने जदयू के रांची स्थित प्रदेश कार्यालय में संयुक्त प्रेसवार्ता किया. हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला. और प्रवीण सिंह ने कहा कि जदयू एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन विधानसभा उपचुनाव (Assembly by-election) में करेगी.

प्रदेश की भयावह स्थिति है
श्री प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री को अब खुद पर भी भरोसा नही रह गया है, इसीलिये वे प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) से भी अकेले में नहीं बल्कि पूरे कैबिनेट के साथ मिलना चाहते है. प्रदेश की भयावह स्थिति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य ऑन रिकॉर्ड 1200 से ज्यादा बलात्कार और हत्या (Rape and murder) की घटनाएं घटित हुई है. जिसमे अधिकांश आदिवासी, दलित समाज की नाबालिग लड़कियां शामिल हैं. मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र , ज़िला, उपराजधानी दुमका ,राजधानी पुलिस गेस्ट हाऊस, साध्वी आश्रम, कुछ भी नहीं बचा. आज फिर मिर्जाचौकी साहेबगंज की एक घटना प्रकाश में आई है.
बेटियों की सुरक्षा का संकल्प लेते सीएम
इससे ज्यादा दुर्भाग्यजनक यह है कि सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन इसकी लीपापोती में जुट जाता है. कुछ मामलों में यदि कार्रवाई हुई है तो वह एनडीए कार्यकार्ताओं (NDA workers) के दबाव में. मुख्यमंत्री पूजा के अवसर पर पंडाल में घूम रहे. अच्छा होता कि मां के असली रूप बेटियों की सुरक्षा का वे संकल्प लेते और अपनी सरकार की नाकामियों के लिये बेटी बहनों से माफी मांगते. श्री प्रकाश ने राज्य की आर्थिक अराजकता पर बोलते हुए कहा कि अपनी नाकामियों को छुपाने के लिये मुख्यमंत्री केंन्द्र पर दोषारोपण करते हैं.
इनकी नियत और नीति दोनों में खोट है
राज्य सरकार 10 महीनों में 20 प्रतिशत भी बजट को खर्च नही कर पाई है. खजाने में पैसे पड़े हैं और पैसे का रोना रोते है. क्योंकि इनकी नियत और नीति दोनों में खोट है. ऐसी निकम्मी सरकार को सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. राज्य के बदतर हालात पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के संरक्षण राज्य के खनिज संसाधनों की आज बड़े पैमाने पर तस्करी हो रही. इसकी अवैध कमाई जेएमएम और सरकार में शामिल दलों के नेताओं की थैली भर रहा. अवैध आमदनी जेएमएम के आय का मुख्य स्रोत है.
राज्यहित में सरकार को उखाड़ना होगा
कोरोना संकट में भी तबादला उद्योग धड़ल्ले से चल रहा. 2200 से अधिक ट्रांसफर पोस्टिंग ने राज्य को बड़ा आर्थिक बोझ दिया है. अवैध ओवरलोडिंग ढुलाई से संथाल की सड़कें जर्जर हो चुकी है. 725 क्रेशर बिना लीज के चल रहे जिसके संरक्षक जेएमएम के लोग हैं.श्री प्रकाश ने कहा कि ऐसी जनविरोधी, महिला विरोधी, किसान विरोधी, युवा विरोधी, वंशवाद की पोषक सरकार को हटाने के लिये जदयू भाजपा सहित आजसू, झामुमो उलगुलान, लोजपा सब मिलकर संघर्ष करेंगे. हम राज्यहित में इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये संकल्पित हैं.
हेमंत सरकार के पास राज्य के विकास का विज़न नहीं
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण सिंह ने कहा कि राज्य सरकार को गरीबों की कोई चिंता नही है. धन कटनी के बाद इस राज्य से बड़े पैमाने पर मजदूरों का पलायन होगा. क्योंकि राज्य सरकार के पास गरीबों की कोई योजना नहीं है. मनरेगा के लिये सरकार के पास जमीन भी उपलब्ध नहीं है. पदाधिकारी ग्रामीणों को जमीन के लिये धमकाते है.