मुद्रा योजना से चल रही करोड़ों लोगों की रोजी-रोटी: महेश पोद्दार
On
रांची: राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार ने कहा है, कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 2015 में शुरू की गई मुद्रा योजना से कमजोर तबके के लोगों को न सिर्फ रोजगार मिले हैं, बल्कि इसके अवसर भी सृजित हुए हैं। योजना के कारण आज देशभर में करोड़ों लोगों को रोटी मुहैया हो रही हैै।
पोद्दार ने कहा प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना ने मुद्रा बैंक के माध्यम से इतने कम समय में ही बड़ी संख्या में नौजवानों,छोटे व्यवसायियों,कुटीर उद्योगों,महिलाओं को न सिर्फ ऋण उपलब्ध करा रहे, बल्कि कारोबार को चलाने की सही सलाह व मार्गदर्शन देकर रोजगार उपलब्ध कराने में अहम भूमिका भी निभाई है। इससे जुड़ कर करोड़ो परिवारों की रोजी-रोटी चल रही है। कहा कि प्रधानमंत्री की यह दूरदर्शी योजना रोजगार व देश को आर्थिक विकास के क्षेत्र में दुनिया के सामने सक्सेस स्टोरी के तौर पर स्थापित कर सकती है।
Edited By: Samridh Jharkhand
