किसान के बाद बेरोजगार कर रहे आत्महत्या: हेमंत सोरेन
On
-गीता कोड़ा के लिये वोट मांगा, भाजपा पर साधा निशाना
चाईबासा: राजनगर में पूर्व सीएम व झामुमों के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कांग्रेस व महागठबंधन प्रत्याशी गीता कोड़ा के लोगों से वोट मांगे। इस बाबत चुनावी सभा को संबोधित करते हुये उन्होंने भाजपा पर जमकर प्रहार किया। कहा कि पहले किसान आत्महत्या कर रहे थे, लेकिन बेरोजगार भी आत्महत्या कर रहे हैं। इस सरकार ने गांव व जंगल में रहनेवालों को उग्रवादी समझा। कहा कि चेहरा चमकाने वाली रघुवर सरकार राज्य को नहीं चमका सकी।
सोरेन ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा पर भी निशाना साधा। यहां की प्रत्याशी गीता कोड़ा ने कहा कि गिलुवा गरीबों पर शासन कर रहे हैं। चाईबासा की जनता गिलुवा को माफ नहीं करेगी। गीता कोड़ा ने कांग्रेस की तारीफ करते हुये कहा कि कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ किया, लेकिन डबल इंजन की सरकार ने तो डबल लूट मचा रखी है। इस मौके पर महागठबंधन के कई सदस्य मौजूद थे।
Edited By: Samridh Jharkhand
