सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना,कहा- भारत की आत्मा गांव, खेत और खलिहान में बसती है
नई दिल्ली: कृषि कानून (Agricultural law) के खिलाफ किसानों को प्रर्दशन देशभर में जारी है. गांधी जंयती (Gandhi Jayanti) और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस देशभर में कृषि बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा कि 2 अक्टूबर के दिन महात्मा गांधी का जन्मदिन हैं, उन्होंने किसानों और पिछड़े वर्गों की हरदम बुलंद करने का काम किए है. और साथ ही जय जवान और जय किसान के नारा देने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Former Prime Minister Lal Bahadur Shastri) का जन्मदिन भी है.
इस अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ता हर विधानसभा के क्षेत्र में कृषि बिल का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि किसान कृषि बिल का लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. तमाम विपक्ष और कांग्रेस का समर्थन किसानों को मिल रही है.
राहुल गांधी करेंगे रैलियों को संबोधित
कांग्रेसी प्रवक्ता ने बताया कि पांच अक्टूबर को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पटियाला से रैली एक जनसभा के साथ शुरू होगी और पिहोवा बॉर्डर तक ट्रैक्टर से 10 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे, जहां से राहुल गांधी हरियाणा (Haryana) में प्रवेश करेंगे. हरियाणा कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी पांच अक्टूबर को कैथल और कुरुक्षेत्र जिले के पीपली में रैलियों को संबोधित कर सकते हैं.
मोदी सरकार पर सोनिया गांधी ने साधा निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) ने वीडियो संदेश जारी कर किसानों की मांग को जायज ठहराया है और मोदी सरकार पर निशाना साधा है. सोनिया गांधी ने अपने वीडियो संदेश में कहा “आज किसानों, मज़दूरों के सबसे बड़े हमदर्द महात्मा गांधी की जयंती है, गांधी जी कहते थे कि भारत की आत्मा भारत के गांव, खेत और खलिहान में बसती है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज देश के किसान और खेत मज़दूर कृषि विरोधी तीन काले कानूनों के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं. अपना खून-पसीना देकर अनाज उगाने वाले अन्नदाता किसान को मोदी सरकार (Modi government) खून के आंसू रूला रही है.