को ऑर्डिनेशन को लेकर राजद ने दिया दो टूक जवाब, मांझी आनन फानन में बुलाएंगे बैठक
पटना: बिहार में सियासी हलचल उफान पर है। एक तरफ जहां राजद लगातार सरकार पर हमलावर है वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन में महादरार जोरों पर है। महागठबंधन में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी को राजद ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जीतन राम मांझी के पक्ष में कांग्रेस की मांग को लेकर भी द्वंद जारी है। सीट बंटवारे को लेकर लंबे समय से महागठबंधन में राजद से मांग हो रही थी कि को ऑर्डिनेशन कमिटी बनाई जाए जिसे लेकर राजद बचती नजर आईं है।

सूत्रों के मुताबिक राजद ने यह ऐलान कर दिया था कि महागठबंधन से सीएम उम्मीदवार राजद युवा नेता तेजस्वी यादव होंगे और किसी को आपत्ति है तो वे महागठबंधन से बाहर हो जाए। हालांकि राजद के इस तरह के बयान के बाद महागठबंधन में उबाल आ गया।
मांग के खारिज होने के बाद जीतन राम मांझी ने 10 जुलाई को पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक बुलाई है। इसके पहले जीतन राम मांझी ने 26 जून को भी बैठक बुलाई थी जिसमें महागठबंधन को लेकर सभी फैसलों को अधिकृत कर दिया गया।
आपको बता दें कि बिहार कांग्रेस प्रभारी 7 जुलाई को पहली बार पटना के दौरे पर होंगे जिसमें बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी स्तरों पर विचार करेंगे और मजबूत रणनीति बनाएंगे। लगातार तीन दिनों तक वे यहां रहकर चुनावी कार्यों का मंथन करेंगे। उनका यह दौरा 10 जुलाई को होने वाले बैठक के लिए भी अहम माना जा रहा है।
