8 सितंबर को झारखंड नवनिर्माण संकल्प सभा, सरकार ने युवाओं के सपनों और उम्मीदों को तोड़ा है: सुदेश महतो 

प्रभात तारा मैदान में युवा आजसू के आह्वान पर जुटेंगे राज्यभर के युवा

8 सितंबर को झारखंड नवनिर्माण संकल्प सभा, सरकार ने युवाओं के सपनों और उम्मीदों को तोड़ा है: सुदेश महतो 
बुंडू में मिलन समारोह में मौजूद सुदेश महतो

पार्टी पर राज्य के लोगों का विश्वास निरंतर बढ़ा है। लोगों का बढ़ता विश्वास हमारी सबसे बड़ी ताकत है। समाज के हर वर्ग का साथ, विश्वास और विकास हमारा मुख्य ध्येय है।

रांची : सरकार युवाओं को उचित अवसर देने में विफल रही जिसका नतीजा है कि आज हमारी युवा शक्ति पलायन को मजबूर है। इस दिशाहीन सरकार ने पिछले पांच सालों में युवाओं के हित में कोई पहल तक नहीं की। युवा आज हताश व निराश हैं। सरकार ने युवाओं के सपनों और उम्मीदों को तोड़ा है। पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने बुंडू स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में यह बातें कही। इस दौरान क्षेत्र के कई युवाओं ने पार्टी की सदस्य ग्रहण की।

एक परिवार अपनी पूरी आर्थिक ताकत लगाकर अपने बच्चों को पढ़ाता है। युवाओं के पास डिग्री तो है लेकिन नौकरी नहीं। सरकार ने अपने चुनावी वादे में समाज के हर वर्ग के लिए कई लोकलुभावन वादे किए थे लेकिन सरकार उन वादों में से एक वादा पूरा नहीं कर पाई। सरकार जनता की भावनाओं को समझ नहीं सकी है इसलिए इनका जुड़ाव जनता से नहीं है। हमारा उद्देश्य जनता के हित के लिए काम करने वाले एक बेहतर नेतृत्व को स्थापित करने की है। 

उन्होंने कहा कि 8 सितंबर को रांची के प्रभात तारा मैदान में होने वाले झारखंड नवनिर्माण संकल्प सभा में राज्यभर के युवा एकत्रित होंगे और सरकार से उनके द्वारा किए गए वादों के बारे में उनसे सवाल पूछेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम राज्य सरकार के समक्ष बेरोजगार युवा का डेटा पेश करेंगे और इस सरकार को दिखाने का काम करेंगे कि किस तरह उन्होंने युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेलने का काम किया है।

WhatsApp Image 2024-09-06 at 19.59.25_98ae0ba9 (1)
मिलन समारोह में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं संग सुदेश महतो


सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पर राज्य के लोगों का विश्वास निरंतर बढ़ा है। लोगों का बढ़ता विश्वास हमारी सबसे बड़ी ताकत है। समाज के हर वर्ग का साथ, विश्वास और विकास हमारा मुख्य ध्येय है। आप सभी के शामिल होने से क्षेत्र में संगठन को मजबूती मिलेगी। आने वाले महीने राज्य के लिए महत्वपूर्ण हैं। पार्टी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों को सफल बनाने और पार्टी के नीति व सिद्धांतों को जन जन तक पहुँचाने का कार्य करें। 

यह भी पढ़ें निर्वाचन के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जायेगी बर्दाश्त: के.रवि कुमार

इस अवसर पर केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, वरीय आजसू नेता सिंहराय टुटी, बुण्डू जिप सदस्य परमेश्वरी सांडिल्य, तमाड जीप सदस्य विजय सिंह मानकी, सचिव गुंजल ईकिर मुण्डा, राम दुर्लभ सिंह मुण्डा, रमेश भगत, शरद चंद्र मेहता, दुती कृष्ण सिंह मुण्डा, तमाड प्रभारी रमेश नायक, राजकिशोर कुशवाहा इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।  

यह भी पढ़ें Dumka News: 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के नारे को लेकर ग्रामीण हुए गोलबंद

इन्होंने ली सदस्यता

सूरज कुमार और गौतम चंद्र के नेतृत्व में अमीन उरांव, संजय राम, राहुल पुराण, बंको कुम्हार, जनेश्वर पुराण, संदीप महतो, विनय महतो, विवेक महतो, परोक्षित महतो, दीपक मुंडा, लोकेश मुंडा, जेम्स हेंब्रम, रवि मुंडा, विष्णु प्रमाणिक, मादी मुंडा, सुषेण लोहरा, जीतू मुंडा, कपिल महतो, संजय महतो, राकेश महतो, रविन्द्र उरांव, संजीव प्रमाणिक, भलु प्रमाणिक, सुनील मुंडा, दीपक महतो, विजय महतो, कुणाल मुंडा, रमन महतो, बजरंग पांडा, मनसिंह मुंडा, तुलसी मुंडा, राहुल महतो समेत कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

यह भी पढ़ें Ranchi News: 108 एंबुलेंस सेवा हुई ठप्प, कर्मचारी गए हड़ताल पर

8 सितंबर दिन रविवार को धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में झारखंड नवनिर्माण संकल्प सभा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस ऐतिहासिक आयोजन में सरकार के क्रियाकलापों से प्रदेश भर के आक्रोशित युवा शामिल होंगे और सरकार की वादाखि़लाफियों को लेकर अपनी आवाज़ बुलंद करेंगे। 

Edited By: Shailendra Sinha

Latest News

Koderma News: सरस्वती पब्लिक उच्च विद्यालय के छात्र विकास का नेशनल क्रिकेट में चयन Koderma News: सरस्वती पब्लिक उच्च विद्यालय के छात्र विकास का नेशनल क्रिकेट में चयन
हेमंत सरकार के पास संसाधन था तो पहले ही ₹2500 देते, 1000 रुपए देकर महिलाओं को ठगा है: हिमंता बिस्व सरमा
भाजपा को बड़ा झटका! हेमंत सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के तहत हर माह 2500 देने का किया एलान
मंईयां सम्मान की राशि में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव कैबिनेट में पास, 1000 से बढ़ कर 2500 रुपये हुई किस्त की राशि
कांग्रेस प्रत्याशी रही डॉ. मंजू कुमारी भाजपा में हुयीं शामिल, बोलीं- भाजपा ही महिला सशक्तिकरण के लिए संकल्पित और समर्पित
Dumka News: 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के नारे को लेकर ग्रामीण हुए गोलबंद
हथियार की नोक पर ग्राहक सेवा केंद्र से 1 लाख 8 हजार रुपये की लूट, सीसीटीवी भी उखाड़ ले गए अपराधी
Giridih News: मुरैना में सैकड़ों लोगों ने माले छोड़ भाजपा का थामा दामन
Chaibasa News: सर्चिंग अभियान में दो आईईडी बरामद, बम स्क्वाड ने किया डिफ्यूज
जमुआ विधायक केदार हाजरा पर मंडराया खतरा! कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉ मंजू कुमारी ने थामा भाजपा का दामन
Ranchi News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मुड़मा मेला में शामिल होने का न्योता
मंत्री मिथिलेश ठाकुर के पक्ष में कांग्रेस ने खोला मोर्चा! ईडी की छापेमारी पर खड़ा किया सवाल