नीतीश-प्रशांत किशोर की मुलाकात के बाद आगे की राजनीति पर टिकी निगाहें, यूपी के नतीजे सबसे अहम फैक्टर

नीतीश-प्रशांत किशोर की मुलाकात के बाद आगे की राजनीति पर टिकी निगाहें, यूपी के नतीजे सबसे अहम फैक्टर

नयी दिल्ली : दो दिन पहले मीडिया में बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के शीर्ष नेता नीतीश कुमार और चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मुलाकात की खबर आयी। इस मुलाकात के बाद एक दूसरी खबर मीडिया में आयी है कि नीतीश कुमार राष्ट्रपति चुनाव में तीसरे मोर्चे के उम्मीदवार हो सकते हैं और उनके राजनैतिक कद के मद्देनजर कांग्रेस भी समर्थन को मजबूर हो सकती है और वे विपक्ष के साझा उम्मीदवार बन सकते हैं। मीडिया रिपोर्टाें में कहा जा रहा है कि नीतीश को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने की कवायद की अगुवाई प्रशांत किशोर कर रहे हैं।

उधर, नीतीश कुमार ने पीके से मुलाकात के बाद कहा है कि उनके प्रशांत से पुराने रिश्ते हैं। प्रशांत किशोर न सिर्फ चुनाव प्रबंधक बल्कि पिछले कुछ सालों में भारतीय राजनीति में पर्दे के पीछे से अहम समीकरण व रणनीतियां तय करने वाले शख्स के रूप में सामने आए हैं। जगनमोहन, स्टालिन, ममता बनर्जी जैसे कई नेताओं को सत्ता दिलाने में उनका अहम योगदान माना जाता है।

रिपोर्ट के अनुसार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से प्रशांत किशोर ने पूर्व में मुलाकात की थी और केसीआर भी शीर्ष पद के लिए नीतीश के नाम पर सहमत हैं। जातिगत जनगणना सहित कई मुद्दों पर नीतीश की पार्टी के भाजपा से मतभेद हैं। उनकी पार्टी सत्ता संचालन में भाजपा के अधिक विधायकों के दबाव भी महसूस कर रही है। हालांकि नीतीश अपने बड़े राजनैतिक कद की वजह से कई बिंदुओं पर वीटो करने की क्षमता रखते हैं।

नीतीश कुमार एक गंभीर राजनेता है और किसी बात पर सहमत होने या कोई कदम उठाने से पहले वे उसके विभिन्न पक्षों पर सोचेंगे, लेकिन यह तय है कि तीसरे मोर्चे या नीतीश की अगली रणनीति पर सबसे अधिक असर यूपी चुनाव परिणाम का पड़ेगा। अगर यूपी में भाजपा हारती है तो विपक्षी दलों या भाजपा के वैसे सहयोगी दल जो उसकी बढी ताकत का दबाव महसूस कर रहे हैं, उन्हें राहत होगी।

यह भी पढ़ें दशरथ गागराई और संजीव सरदार का डोलता मन! झामुमो के लिए कितना बड़ा झटका!

अगर यूपी में गैर भाजपा सरकार बनती है तो भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर भी मजबूत गैर भाजपा गठजोड़ तैयार हो सकता है और इसका एक अहम पड़ाव नीतीश को शीर्ष पद के लिए उम्मीदवार के रूप में पेश करना हो सकता है।

यह भी पढ़ें झारखंड एक्साइज कॉन्स्टेबल दौड़: सीएम हेमंत का दावा कोरोना वैक्सीन के कारण हुई प्रतिभागियों की मौत

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

रॉंची में प्रदेश कांग्रेस कमिटी की पूर्ववर्ती विस्तारित बैठक, विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा रॉंची में प्रदेश कांग्रेस कमिटी की पूर्ववर्ती विस्तारित बैठक, विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा
कोडरमा के डोमचांच में करंट लगने से युवक और सतगांवा के चुआंपहरी में डोभा में डूबने से बच्ची की मौत
चाईबासा: जिप सदस्य माधव चंद्र कुंकल का आरोप, संवेदक परमजीत सिंह बेदी को मझगांव में मनमानी की मिली झूठ
चाईबासा: खूँटपानी से सदर अंचल में शामिल किए जाने पर 24 राजस्व गांवों के मानकी मुंडा व ग्रामीणों ने जताई खुशी
इन 12 सीटों पर नीतीश की नजर! बिहार में सियासी पलटी से झारखंड में भी बिगड़ सकता है खेल
देवघर: सारठ में हर्षोल्लास के साथ मना गणेशोत्सव, विधि-विधान के साथ हुई पूजा अर्चना
चाईबासा: जिप सदस्य मानसिंह तिरिया ने लगाया आरोप, सीएस की लापरवाही के चलते जगन्नाथपुर सीएचसी में हुई मरीज की मौत
Bharat jodo yatra: राहुल गांधी ने कहा इस यात्रा ने मुझे मौन की खूबसूरती के बारे में सिखाया
झारखंड के पत्रकारों के लिए भी पत्रकार सम्मान योजना हो शुरू: शबाना खातून
9 सितंबर को लॉन्च होने वाले iPhone 16, 16 Plus, 16 Pro और 16 Pro Max से क्या उम्मीद करें
विनेश और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर बृजभूषण सिंह की प्रतिक्रिया आई सामने
सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट ने SBI क्रेडिट कार्ड के खिलाफ जीता केस, 2 लाख रुपए हर्जाना देने का आदेश