राजद का सूपड़ा साफ होने से बेचैन हैं लालू
On
रांची: रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद यादव बिहार व झारखंड में राजद को एक भी सीट नही मिलने से बेचैन हैं। वे इस कारण से खाना भी ठीक तरीके से नही खा रहे हैं। शनिवार को उनसे मिलने प्रदेश राजद के युवा अध्यक्ष अभय सिंह व भागलपुर के पीरपैंती विधानसभा के आरजेडी विधायक रामविलास पासवान पंहुचे थे। मुलाकात के बाद अभय सिंह ने बताया कि राजद सुप्रीमो से संगठन सहित राजनीति पर बातें हुईं।
यह भी पढ़ें:

उन्होंने कहा कि लालू जी दो- तीन दिनों से अच्छी नींद नही ले पा रहे हैं। खाना भी बेसमय खा रहे हैं। चुनाव में इस बार राजद को एक भी सीट नहीं मिलने पर पूछे गये सवाल के जवाब में अभय सिंह ने कहा कि चुनाव परिणाम से लालू जी को कोई तनाव नही है। कहा कि ईश्वर से उनके बेहतर होने की कामना है। अपने ऊपर अनुशासनहीनता के आरोप पर अभय ने कहा कि अनुशासनहीनता है ही नहीं। कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद राजद नेताओं की बैठक बुलाई गई है। बिहार में सभी विधायकों को बुलाया गया है। झारखंड में भी समीक्षा बैठक होगी। इसमें तमाम कमियों को दूर करने पर विचार किया जाएगा। फिलहाल लालू जी वार्ड में टीवी देखकर अपना दिन काट रहे हैं।
[URIS id=8357]
लालू की ऑटोबायोग्राफी पूरी हो चुकी है
शनिवार को लालू प्रसाद की आत्मकथा लिखने वाले लेखक नलीन वर्मा भी लालू से मिलने पहुंचे थे। किताब का शीर्षक है गोपालगंज टू रायसीना। श्री वर्मा ने कहा कि किताब में लालू के पूरे जीवन की कहानी को बताने का प्रयास है। इस किताब को लिखने में चार- पांच साल लग गए। किताब में लालू प्रसाद ने बड़े शिद्दत के साथ अपनी कमियों को कहानी में गिनाया है। तमाम पक्ष को इसमें देने का प्रयास किया गया है। लालू के साधारण परिवार में पैदा होने से लेकर उंचाईयों तक पर पंहुचने का जिक्र है।
Edited By: Samridh Jharkhand
