जनार्दन के पुत्र समीर द्विवेदी भाजपा में शामिल, पिता को भनक भी नहीं
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी के बेटे समीर द्विवेदी भाजपा में शामिल हो गए। मंगलवार को उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली। इससे कांग्रेस पार्टी को जोरदार झटका लगा है।
Delhi: Samir Dwivedi, son of senior Congress leader Janardan Dwivedi joins BJP. https://t.co/70JYDw6hT2 pic.twitter.com/muWQkZZ4TU— ANI (@ANI) February 4, 2020
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस को छोड़ भाजपा में शामिल हो कर सबको चौंका दिया है।हालाँकि, इस विषय पर समीर के पिता जनार्दन द्विवेदी को कुछ भी जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि उन्हें इसपर किसी भी तरह की खबर नहीं मिली है। अगर वे भाजपा में शामिल हुए हैं, तो यह समीर के खुद का फैसला है।
कांग्रेसी नेता जनार्दन द्विवेदी यूपीए की सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस की चुनाव प्रबंधन समिति व प्रचार समिति में जनार्दन को बतौर सदस्य जगह दी गई। द्विवेदी हाल के दिनों में कई मुद्दों को लेकर पार्टी के लिए महत्वपूर्ण साबित हुए हैं।

