मैं नेट गोल करने को तैयार: रामटहल
On

भाजपा पर साधा निशाना
रांची: टिकट कटने के बाद बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे निर्वतमान भाजपा सांसद रामटहल चौधरी ने मीडिया के सामने अपने सिम्बल फुटबाॅल को दिखाते हुये दो टूक कहा, कि वे नेट गोल करने को तैयार हैं। सोमवार को उन्होंने श्रद्धानंद रोड स्थित शांति अपार्टमेंट अपने पार्टी कार्यालय का उदघाटन किया।
श्री चौधरी ने कहा कि अब तमाम सवालों पर विराम चिन्ह लग गया है। मोदी के रांची में होने वाले 23 अप्रैल के रोड शो पर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि आप ही अंदाजा लगाएं, कि मोदी को पहली बार यहां रोड- शो करना पड़ रहा हैं। भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ पर चौधरी ने कहा कि इन्हें यहां के कितने ग्रामीण जानते हैं। उन्होंने भाजपा में पुर्नवापसी की तमाम संभावनाओं को दरकिनार कर दिया। कहा कि जिस पार्टी को मैने अपना पूरा जीवन दे दिया है उसी ने मुझे बाहर का रास्ता दिखा दिया।
मेरे लिए तो कभी पीएम से लेकर सीएम तक किसी ने कोई रैली नहीं की। अकेले मैंने अपने दम पर पार्टी की पहचान बनाई थी। रामटहल ने कहा कि अब मेरा भाजपा से कोई वास्ता नहीं रहा। मैं अकेले अपने दम पर चुनाव लड रहा हूं। श्री चौधरी ने बताया कि जब उनके समर्थकों को पता चला की बीजेपी ने उनके नेता को टिकट देने से इंकार कर दिया। तब सभी कार्यकर्ताओं में आक्रोश की भावना उत्पन्न होने लगी। कार्यकर्ताओं ने ही मुझपर निर्दलिय चुनाव लड़ने का दबाव बनाया। चौधरी ने बताया कि मेरे चाहने वाले भाजपा के इस फैसले से इतने आहत हुए कि आत्महत्या की बात करने लगे, आखिरकार मैंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया।
Edited By: Samridh Jharkhand