स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिम्स में लालू से की मुलाकात
रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गुरुवार को रिम्स के पेईंग वार्ड में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। वे जेल प्रबंधन की अनुमति के बिना लालू प्रसाद से मिले। स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद वे पहली बार गुरुवार को रिम्स पहुंचे। इसी क्रम में उन्होंने लालू यादव से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि पेइंग वार्ड के निरीक्षण के दौरान लालू प्रसाद यादव से मुलाकात हुई और सेहत का हाल जाना। हालांकि उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करना उनकी प्राथमिकता नहीं थी।

जानकारी के लिए बता दें कि लालू प्रसाद से शनिवार को मिलने का दिन होता है। इस दिन अधिक से अधिक तीन लोग उनसे मुलाकात कर सकते हैं। इसके अलावा विशेष स्थिति में जेल प्रबंधन से अनुमति लेकर लालू प्रसाद से मिला जा सकता है। उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बीते मंगलवार को जेल प्रबंधन से विशेष अनुमति लेकर अपने पिता से मुलाकात की थी।
