भाजपा में शामिल हुए क्रिकेटर रविंद्र जडेजा, पत्नी रिवाबा ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

हाल ही में रविंद्र जडेजा ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास लिया था

भाजपा में शामिल हुए क्रिकेटर रविंद्र जडेजा, पत्नी रिवाबा ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
रिवाबा जडेजा व रविंद्र जडेजा (फाइल फ़ोटो)

भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘संगठन पर्व’ के रूप में सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है। इसी क्रम में भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की भी बीजेपी मेंबरशिर वाली फोटो वायरल हो रही है, जिससे पता लगता है कि जडेजा भी भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं।

जामनगर: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भाजपा में शामिल हो गए हैं। उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा गुरुवार को इस बात की जानकारी दी।
क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी पहले से ही भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हैं और गुजरात के जामनगर सीट से विधायक हैं। अब रविंद्र जडेजा ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है। हाल ही में रविंद्र जडेजा ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास लिया था।

टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसी के बाद उनके प्रशंसक कयास लगा रहे थे कि वो जल्द ही अपने दूसरी पारी की शुरुआत कर सकते हैं। उनके पत्नी रिवाबा जडेजा ने प्रशंसकों के कयास पर पूर्ण विराम लगाते हुए गुरुवार को स्पष्ट कर दिया कि रवींद्र जडेजा ने भाजपा का दामन थाम लिया है।

रिवाबा जडेजा ने पत्रकारों से बात करते हुए ये कन्फर्म किया कि बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत उन्होंने अपने घर से की है। इसके अंतर्गत रविंद्र जडेजा को भाजपा की सदस्यता दिलाई। रविंद्र जडेजा ने इससे पहले जामनगर विधानसभा सीट पर पत्नी रिवाबा जडेजा के पक्ष में चुनाव प्रचार भी किया था।
गौरतलब है कि 2 सितंबर 2024 से दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। उसी सदस्यता अभियान के तहत क्रिकेटर रविंद्र सिंह जडेजा बीजेपी के सदस्य बने हैं।

यह भी पढ़ें झारखंड से पति और पत्नी की सरकार हटाकर डबल इंजन सरकार बनानी है: बाबूलाल मरांडी

अगर रविंद्र जडेजा टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो इन्होंने भारत के लिए 74 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 515 रन निकले हैं। जबकि गेंदबाजी में इनके नाम 54 विकेट दर्ज हैं। 15 रन देकर तीन विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ टी-20 प्रदर्शन रहा। टी-20 विश्वकप के बाद से उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि, वनडे और टेस्ट में वो अभी भी सक्रिय हैं।

यह भी पढ़ें टाइगर जयराम के सिपहसलार रहे संजय मेहता ने झारखंड बचाओ क्रांति सेना समिति बनाने का किया एलान

Edited By: Sujit Sinha

Latest News

JSSC-CGL परीक्षा 21 और 22 सितंबर को, आयोग ने जारी की सूचना JSSC-CGL परीक्षा 21 और 22 सितंबर को, आयोग ने जारी की सूचना
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अन्नपूर्णा देवी का चाईबासा आगमन 2 अक्टूबर को
रांची: JCI ने भूमि पूजन के साथ एक्सपो उत्सव 2024 की रखी नींव
कोडरमा: लगातार हो रहे मूसलाधार बारिश से मिट्टी के चार घर गिरे
बोकारो: CCL में हिंदी दिवस पर ‘निबंघ और लेखन’ प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन
बोकारो: तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़ा, खोले गए आठ रेडियल फाटक
टाइगर जयराम के सिपहसलार रहे संजय मेहता ने झारखंड बचाओ क्रांति सेना समिति बनाने का किया एलान
चाईबासा: इचाहातु में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
झारखंड की सभ्यता और संस्कृति अनूठी एवं अतुलनीय: केशव महतो कमलेश
होटवार जेल में बंद PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को दूसरे जेल में किया गया शिफ्ट
मजाक या बड़ा इशारा! बिजेन्द्र यादव के बयान से बिहार की सियासत गर्म
जमशेदपुर: मंत्री बन्ना गुप्ता लगातार हो रही बारिश को लेकर चिंतित, डीसी को दिए निर्देश