झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस, झामुमो व राजद का गठबंधन पक्का, आधिकारिक घोषणा कल

Congress – Jharkhand Mukti Morcha (JMM) – Rashtriya Janata Dal (RJD) alliance for Jharkhand assembly elections sealed, formal announcement tomorrow. pic.twitter.com/QSEBPOLPlJ
— ANI (@ANI) November 7, 2019
संभावना है कि कल तीनों दलों के बीच सीट बंटवारे के फार्मूले का भी एलान कर दिया जाये. इसकी अविलंब घोषणा इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि पांच चरणों में होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के लिए छह नवंबर को ही अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
झामुमो राज्य की 81 में 42 सीटों पर चुनाव लड़ने की दावेदारी कर रही है. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश के बड़े नेताओं के लिए सीट छोड़ने पर भी दोनों दलों के बीच वार्ता चल रही थी. मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में झामुमो ने कांग्रेस के लिए अधिक सीटें इसी आधार पर छोड़ी थी कि विधानसभा चुनाव में उसे अधिक सीटों दी जाएंगी व उसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा.
