शहरवासियों ने जनता कर्फ्यू सफल बनाने के लिए ली शपथ
रांची: राजधानी में कोरोना वायरस से बचाव एवं सजगता के लिए दो दिवसीय जागरूकता अभियान का समापन आज अरगोड़ा चौक में हुआ। अभियान के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष समीर उराँव मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू का आवाह्न किया है, जिससे आमजनों में कोरोना वायरस के खतरे के प्रति सजगता बढ़ सके। साथ ही इस दिन शाम पांच बजे से पांच मिनट तक कोरोना से लड़ रहे सुरक्षा कर्मियों एवं डॉक्टरों के लिए घर से अभिनन्दन करने को पीएम मोदी का एक संवेदनशील एवं सराहनीय कदम समीर ने बताया।

इसके पहले उराँव ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया तथा वहाँ मौजूद आमजनों में मास्क का वितरण किया। साथ ही साथ आगामी जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए उराँव ने शहर वासियों को शपथपत्र के माध्यम से शपथ दिलाई एवं घूम-घूम कर पर्चे के माध्यम से लोगों में जागरूकता किया।
जागरूकता अभियान में उत्तम यादव, पंकज पाण्डेय, दिलीप गुप्ता, कन्हैया महतो, जय प्रकाश यादव, मोनू विश्वकर्मा, पिंटू लाल, प्रशांत बजाज, नीरज कुमार, मुकेश अग्रवाल, मनोज प्रसाद, रविशंकर, नंदकिशोर सिंह, गोलू यादव, अमित कुमार, कुमार समीर, प्रमोद कुमार, अक्षय कुमार, सोनू यादव, विकास सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
