उपराष्ट्रपति चुनाव : मार्गरेट अल्वा विपक्ष की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार
नयी दिल्ली : उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी दलों ने मार्गरेट अल्वा को उम्मीदवार घोषित किया है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने दिल्ली में रविवार को विपक्षी दलों की बैठक के बाद अल्वा के नाम की घोषणा की। 80 साल की अल्वा मूल रूप से कर्नाटक के मैंगलुरु की रहनेवाली हैं। उनका मुकाबला एनडीए प्रत्याशी जगदीप धनखड़ से होगा।

Thank you Sonia Gandhi ji and all the leaders of the opposition for making me the Vice Presidential candidate.#VicePresidentialElections2022 #Congress #SoniaGandhi #SharadPawar #RahulGandhi #PriyankaGandhi #akhileshyadav #MamtaBanerjee pic.twitter.com/CAoyQuhYdD
— Margret Alva (@margretalvainc) July 17, 2022
अल्वा गुजरात, राजस्थान, गोवा और उत्तराखंड का राज्यपाल रह चुकी हैं। अल्वा उत्तराखंड की पहली महिला राज्यपाल रही हैं। वे 2009 से 2012 तक उत्तराखंड के राज्यपाल के रूप में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा, राजस्थान में 2012-2014 तक राज्यपाल रही हैं। इसके अलावा मार्गरेट अल्वा राजीव गांधी और पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुकी हैं।
राजीव कैबिनेट में संसदीय कार्य और युवा विभाग की मंत्री रही हैं, जबकि राव की सरकार पब्लिक और पेंशन विभाग की मंत्री रही हैं। इसी दौरान उन्हें गुजरात और गोवा का प्रभार भी मिला था। 2008 में विधानसभा चुनाव के दौरान अल्वा ने कांग्रेस हाईकमान पर टिकट बेचने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्हें कांग्रेस ने महासचिव पद से हटा दिया था। हालांकि, गांधी परिवार से नजदीकी होने के कारण अल्वा को उत्तराखंड का राज्यपाल बना दिया गया था।
