उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना वायरस से संक्रमित, आज ही जाना था दिल्ली
देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। तीरथ सिंह रावत हाल ही में त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने हैं और उसके बाद अपने बयानों को लेकर चर्चा में आते रहे हैं।
मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत #COVID pic.twitter.com/crxXuxBRtu— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2021
तीरथ सिंह रावत की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। उन्होंने इसके बाद कहा है कि वे ठीक हैं और उन्हें कोई परेशानी नहीं है। डाॅक्टरों की निगरानी में उन्होंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज दिल्ली में अपने 4 दिनों के दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य कैबिनेट मंत्रियों के साथ भी मुलाकात करेंगे। (फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/8bxupRrUKA
यह भी पढ़ें रांची से निकलता है पत्रकारिता में सफलता का रास्ता, राष्ट्रीय संस्थानों तक पहुंचती झारखंड की कलम— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2021
मालूम हो कि इससे पहले न्यूज एजेंसी एएनआइ ने खबर दी थी कि तीरथ सिंह रावत आज उत्तराखंड से दिल्ली के दौरे पर पहुंचने वाले थे। वहां उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात का कार्यक्रम तय था। तीरथ सिंह रावत का यह दौरा चार दिनों का होने वाला था।

