ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जाॅनसन की मंगेतर मां बनीं, बेटे को दिया जन्म
On
लंदन : पिछले दिनों कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जाॅनसन की मंगेतर कैरी साइमंड्स मां बन गयी हैं. उन्होंने लंदन के एक अस्पताल में एक लड़के को जन्म दिया है. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
Prime Minister of United Kingdom Boris Johnson and his fiancee Carrie Symonds blessed with a baby boy: UK Media. (File pic) pic.twitter.com/uSQcWcureI— ANI (@ANI) April 29, 2020
55 साल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री 32 साल की कैरी साइमंड्स लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. दोनों ने मंगनी भी कर रखी है. इसी साल फरवरी में इस जोड़े ने तब मंगनी की जब यह पक्का हो गया कि कैरी साइमंडस इस साल के मध्य तक मां बन सकती हैं.
कैरी साइमंडस ब्रिटेन के मशहूर पत्रकार व द इंडिपेंडेंड के को-फाउंडर मैथ्यू साइमंडस की बेटी हैं. कैरी साइमंडस का लगभग पूरा परिवार पत्रकारिता से संबंधित रहा है.
Edited By: Samridh Jharkhand

