सतीश गुजराल का 94 साल की उम्र में निधन, जिसे लोगों ने गूंगा-बहरा माना वो बना महान चित्रकार
नयी दिल्ली : प्रसिद्ध चित्रकार व मूर्तिकार सतीश गुजराल का 94 साल की उम्र में निधन हो गया. सतीश गुजराल का जन्म 25 दिसंबर, 1925 को ब्रिटिश इंडिया के झेलम जिले में हुआ था जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है. उन्होंने लाहौर के मेयो स्कूल आॅफ आर्ट में पढाई की. यही उन्होंने शिल्पकला व ग्राफिक डिजाइनिंग की शिक्षा भी साथ साथ ली.

सतीश गुजराल का आठ साल की उम्र में फिसलने से पैर टूट गया था और सिर में काफी चेट आयी थी जिससे उन्हें कम सुनाई पड़ता था. इस कारण लोग उन्हें लंगड़ा, बहरा व गूंगा समझने लगे थे, लेकिन खाली समय में उन्होंने चित्र बनाना शुरू कर दिया और वे एक बड़े चित्रकार बनें. उनकी भावना प्रधान चित्र बेहद लोकप्रिय हैं.
उन्हें मैक्सिको का प्रसिद्ध लियोनार्डाे द विंसी पुरस्कार मिला और 1999 में भारत सरकार ने उन्हें दूसरे सर्वाेच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया. उन्हें तीन बार कला का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. वे पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल के भाई हैं.
