संबित पात्रा कोरोना के लक्षण दिखने पर अस्पताल में भर्ती, पप्पू यादव ने लिखा – पता करें किस मरकज में गए थे
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के चर्चा में रहने वाले प्रवक्ता संबित पात्रा कोरोना जैसे लक्षण दिखने के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. न्यूज 18 हिंदी वेबसाइट ने पीटीआइ के हवाले से खबर दी है कि कोरोना वायरस के लक्षण मिलने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में उनके भर्ती होने की खबर आते ही संबित पात्रा ट्विटर पर टाॅप ट्रेंड में शुमार हो गए. उनके हैशटैग पर लोग तरह-तरह के ट्वीट करने लगे. किसी ने संबित पात्रा की फास्र्ट रिकवरी का कामना की तो किसी ने कोई और बात लिखी.

संबित पात्रा जी में करोना के लक्षण का संदेह
वायरस का लक्षण तो 2014 से ही दिख रहा थावह शीघ्र मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ हो जाएं! कोई पता करे कि वह किस मरकज में गए थे!
प्लीज उनका कोई मज़ाक न बनाए!
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 28, 2020
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने संिबत पात्रा की बेहतरी की कामना की और उम्मीद जतायी कि वे जल्द रिकवर करेंगे. पत्रकार अर्णब गोस्वामी ने लिखा – संबित पात्रा में कोरोना का लक्षण, गुरुग्राम के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. भगवान उन्हें जल्द ठीक कर दें. उल्लेखनीय है कि संबित पात्रा कल तक टीवी बहस में शामिल हुए थे और आज सुबह उन्होंने ट्वीट कर वीर सावरकर को उनकी जयंती पर नमन किया था. उसके बाद उनका कोई दूसरा ट्वीट नहीं आया है, हालांकि वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले नेता हैं.
