राजस्थान : कांग्रेस ने बागी सचिन पायलट व उनके समर्थकों को बाहर का रास्ता दिखाया

राजस्थान : कांग्रेस ने बागी सचिन पायलट व उनके समर्थकों को बाहर का रास्ता दिखाया

जयपुर/नयी दिल्ली :  कांग्रेस ने राजस्थान में बागी तेवर अख्तियार कर चुके सचिन पायलट को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया. इसके साथ ही उन्हें उपमुख्यमंत्री के पद से भी हटा दिया गया. मुख्मयंत्री अशोक गहलौत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर सचिन पायलट व उनके समर्थक दो मंत्रियों विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को कैबिनेट से बाहर करने की सिफारिश की, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया.


सचिन पायलट को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाते हुए उनकी जगह गोविंद सिंह दोतासारा को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया. सचिन पायलट मुख्यमंत्री अशोक गहलौत से मतभेद के बाद बागी हो गए थे और कई राष्ट्रीय नेताओं के समझाने पर भी अपने कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं थे. उन्हें फोन पर प्रियंका गांधी व पी चिदंबरम ने समझाने की कोशिश की. पार्टी ने लगातार शिकायतें रखने एवं बातचीत करने के लिए उन्हें पार्टी फोरम पर आकर चर्चा करने की पेशकश की.

सचिन पायलट को पद से हटाए जाने के बाद जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से उनका नेम प्लेट हटा दिया गया है. वहीं सचिन पायलट ने ट्विटर पर अपना प्रोफाइल बदल लिया है. उप मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जगह अब उन्होंने अपना परिचय सिर्फ टोंक के विधायक के रूप में दिया है.

यह भी पढ़ें हजारीबाग में कांग्रेस की अहम बैठक: संगठन सृजन 2025 को गति, बूथ लेवल तक मजबूती का संकल्प

उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बदली हुई राजनीतिक परिस्थितियों पर बैठक करने के लिए पहुंची हैं.

यह भी पढ़ें रांची से निकलता है पत्रकारिता में सफलता का रास्ता, राष्ट्रीय संस्थानों तक पहुंचती झारखंड की कलम

सचिन पायलट व उनके समर्थकों को कैबिनेट से बाहर करने के बाद अशोक गहलौत ने कहा है कि यह सब भाजपा के कारण हो रहा है, सचिन पायलट के हाथ में कुछ नहीं है.

अशोक गहलौत ने कहा कि हमें यह कार्रवाई करके खुशी नहीं है, लेकिन तीन-छह महीने से उनके रवैये से मजबूत होकर ऐसा करना पड़ा. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट के हाथ में कुछ नहीं है. बीजेपी पूरा खेल कर रही है. भाजपा सबकुछ मैनेज कर रही है. उसी टीम ने ऐसा मध्यप्रदेश में किया और अब यहां कर रही है. उन्होंने कहा कि हाइकमान ने मजबूर होकर यह फैसला लिया और वे लोग हार्स ट्रेडिंग में लगे थे. उन्होंने कहा कि इसके पीछे बड़ी साजिश थी और इसकी वजह से हमारे कुछ साथी भटक गए और दिल्ली चले गए.

मुख्यमंत्री अशोक गहलौत ने कहा कि जितने विधायक जीत कर आए चाहे वे किसी गुट के हों हमने सबके काम किए, किसी के साथ भेदभाव नहीं किया. उन्होंने कहा कि हमने शिकायतें सुनने की भी पेशकश की लेकिन ये मानने को तैयार नहीं थे. मालूम हो कि गहलौत ने 200 सदस्यों वाली राजस्थान विधानसभा में 109 विधायकों के समर्थन का दावा किया है.

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
स्वर्णरेखा पुल निर्माण को लेकर विधायक ने उठाए सवाल, पथ निर्माण विभाग पर पक्षपात का आरोप
एमएमके हाई स्कूल, बरियातू में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, 250 से अधिक मॉडल प्रदर्शित
साहिबगंज के प्रशांत शेखर को "सार्क 2025 अवार्ड" से सम्मानित किया जाएगा
श्री दिगम्बर जैन विद्यालय में बैडमिंटन, कैरम एवं चेस खेल का सिंगल्स व डबल्स फाइनल
झारखंड दौरे पर राष्ट्रपति, आदिवासी संस्कृति और जनसांस्कृतिक समागम में होंगी मुख्य अतिथि
प्रखण्ड स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक आयोजित, विकास कार्यों की समीक्षा
Chaibasa News: नाबालिग से शादी का झांसा देकर यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
नेपाल से आए संताल आदिवासी प्रतिनिधिमंडल का पाथरा आश्रम में पारंपरिक स्वागत, सांस्कृतिक एकता का संदेश
बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह में अमन कुमार को एम.ए. हिंदी साहित्य की उपाधि
ठंड से राहत: रानीश्वर में गरीब व वृद्धजनों को मिला कंबल
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक, 8 आवेदकों को मिली स्वीकृति