राजस्थान : कांग्रेस ने बागी सचिन पायलट व उनके समर्थकों को बाहर का रास्ता दिखाया

राजस्थान : कांग्रेस ने बागी सचिन पायलट व उनके समर्थकों को बाहर का रास्ता दिखाया

जयपुर/नयी दिल्ली :  कांग्रेस ने राजस्थान में बागी तेवर अख्तियार कर चुके सचिन पायलट को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया. इसके साथ ही उन्हें उपमुख्यमंत्री के पद से भी हटा दिया गया. मुख्मयंत्री अशोक गहलौत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर सचिन पायलट व उनके समर्थक दो मंत्रियों विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को कैबिनेट से बाहर करने की सिफारिश की, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया.


सचिन पायलट को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाते हुए उनकी जगह गोविंद सिंह दोतासारा को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया. सचिन पायलट मुख्यमंत्री अशोक गहलौत से मतभेद के बाद बागी हो गए थे और कई राष्ट्रीय नेताओं के समझाने पर भी अपने कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं थे. उन्हें फोन पर प्रियंका गांधी व पी चिदंबरम ने समझाने की कोशिश की. पार्टी ने लगातार शिकायतें रखने एवं बातचीत करने के लिए उन्हें पार्टी फोरम पर आकर चर्चा करने की पेशकश की.

सचिन पायलट को पद से हटाए जाने के बाद जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से उनका नेम प्लेट हटा दिया गया है. वहीं सचिन पायलट ने ट्विटर पर अपना प्रोफाइल बदल लिया है. उप मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जगह अब उन्होंने अपना परिचय सिर्फ टोंक के विधायक के रूप में दिया है.

यह भी पढ़ें स्मार्टफोन में A-GPS हमेशा ऑन? सरकार के नए प्रस्ताव से मचा हंगामा, प्राइवेसी पर उठे गंभीर सवाल

उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बदली हुई राजनीतिक परिस्थितियों पर बैठक करने के लिए पहुंची हैं.

यह भी पढ़ें रांची से निकलता है पत्रकारिता में सफलता का रास्ता, राष्ट्रीय संस्थानों तक पहुंचती झारखंड की कलम

सचिन पायलट व उनके समर्थकों को कैबिनेट से बाहर करने के बाद अशोक गहलौत ने कहा है कि यह सब भाजपा के कारण हो रहा है, सचिन पायलट के हाथ में कुछ नहीं है.

अशोक गहलौत ने कहा कि हमें यह कार्रवाई करके खुशी नहीं है, लेकिन तीन-छह महीने से उनके रवैये से मजबूत होकर ऐसा करना पड़ा. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट के हाथ में कुछ नहीं है. बीजेपी पूरा खेल कर रही है. भाजपा सबकुछ मैनेज कर रही है. उसी टीम ने ऐसा मध्यप्रदेश में किया और अब यहां कर रही है. उन्होंने कहा कि हाइकमान ने मजबूर होकर यह फैसला लिया और वे लोग हार्स ट्रेडिंग में लगे थे. उन्होंने कहा कि इसके पीछे बड़ी साजिश थी और इसकी वजह से हमारे कुछ साथी भटक गए और दिल्ली चले गए.

मुख्यमंत्री अशोक गहलौत ने कहा कि जितने विधायक जीत कर आए चाहे वे किसी गुट के हों हमने सबके काम किए, किसी के साथ भेदभाव नहीं किया. उन्होंने कहा कि हमने शिकायतें सुनने की भी पेशकश की लेकिन ये मानने को तैयार नहीं थे. मालूम हो कि गहलौत ने 200 सदस्यों वाली राजस्थान विधानसभा में 109 विधायकों के समर्थन का दावा किया है.

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

धनबाद में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल MSP धनबाद में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल MSP
हजारीबाग में राजस्व कार्यशाला आयोजित, प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार ने दिए अहम निर्देश
सांसद निशिकांत दुबे को बड़ी राहत, उच्च न्यायालय ने दर्ज प्राथमिकी की रद्द
जियोन झरना संथाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिसमस मिलन समारोह में शामिल हुए सांसद और विधायक
कुलेश भंडारी के नेतृत्व में पाहाड़िया गांवों में मजबूत हो रहा वाइल्ड फूड फॉरेस्ट अभियान
जमुआ में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन, किसानों से एमएसपी पर धान बेचने की अपील
बांके बिहारी मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, कमेटी, यूपी सरकार और एमवीडीए को नोटिस
Chaibasa News: ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत, गांव में आक्रोश
उड़ान आईएएस एकेडमी में हिंदी साहित्य भारती की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
गिरिडीह से कोलकाता–पटना समेत प्रमुख शहरों के लिए सीधी रेल सेवा की मांग, चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली रवाना
Giridih News : पचम्बा में मामूली विवाद के बाद पंच की बैठक में भिड़े दो पक्ष, जमकर हुई ईंट-पत्थरबाजी
Giridih News :बादीडीह में अनियंत्रित हाइवा की टक्कर से वृद्ध की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर किया सड़क जाम