राहत भरे एलान के साथ बोले आरबीआइ गवर्नर दास, दुनिया के कई हिस्से मंदी में आ जाएंगे
मुंबई : रिजर्व बैंक आफ इंडिया के गर्वनर शक्तिकांत दास कोरोना लाॅकडाउन के मद्देनजर आज एक अहम प्रेस कान्फ्रेंस कर अहम घोषणाएं कर रहे हैं. गवर्नर ये घोषणाएं उद्योग जगत व आमलोगों के लिए कर रहे हैं.

दास ने लोगों को आश्वस्त किया सरकारी व निजी दोनों बैंकों में उनकी जमा राशि सुरक्षित है.
गवर्नर ने कहा कि भारतीय बैंकिंग सिस्टम सुरक्षित एवं मजबूत है. हाल के दिनों में शेयर बाजार में कोरोना वायरस से संबंधित अस्थिरता ने बैंकों के शेयर की कीमतों को प्रभावित किया, जिसका नतीजा यह हुआ कि लोगों ने घबरा कर कुछ निजी क्षेत्र के बैंकों से जमा राशि निकाल ली.
रिवर्स रेपो रेट अब चार प्रतिशत पर पहुंच गया. वहीं, आरबीआइ गवर्नर ने कहा कि कैश रिजर्व रेशो में 100 बेसिस प्वाइंट की कटौती करने के साथ यह तीन प्रतिशत हो गयी.
शक्तिकांत दास ने कहा कि इस बात की काफी संभावना है कि दुनिया की अर्थव्यवस्था के कई हिस्से मंदी में आ जाएंगे.
