#RatanTata रतन टाटा ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 500 करोड़ देने का एलान किया

#TataGroup of companies is the latest to join the fight against #coronavirus distress. Tata Trusts, Tata Sons and the Tata group companies will together put Rs 500 crore towards the coronavirus #relieffund. #RatanTatahttps://t.co/XALcudNIkg
— FinancialXpress (@FinancialXpress) March 28, 2020
इस पैसे का उपयोग कोरोना वायरस से लड़ने वाले मेडिकल पर्सनल के लिए सुरक्षात्मक इक्वयूपेंट खरीदे जाएंगे, टेस्टिंग किट, वायरस के चपेट में आए लोगों को इलाज मुहैया कराने आदि में इसे खर्च किया जाएगा. यह भी कहा गया है कि टाटा समूह हेल्थ वर्कर को प्रशिक्षित करने व आम लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जागरूक बनाने के लिए भी काम करेगा.
The Tata Trusts has donated 500 Corer Rupees to fight against #COVID19.#RatanTata announces through social media. pic.twitter.com/5yitTKNJpq
यह भी पढ़ें रांची से निकलता है पत्रकारिता में सफलता का रास्ता, राष्ट्रीय संस्थानों तक पहुंचती झारखंड की कलम— The Herald | #CoronavirusLockdown (@TheHeraldin) March 28, 2020
रतन टाटा ने अपने पत्र में कहा है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आपातकालीन संसाधनों को जुटाने व तैनात करने की आवश्यकता है. रतन टाटा से पहले रिलायंस समूह के मुकेश अंबानी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के राहत कोष में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पांच करोड़ रुपये देने व 100 बेड का अस्पताल स्थापित करने का एलान किया था. वहीं, महिंद्रा समूह के आनंद महिंद्रा ने अपने लग्जरी रिजार्ट में अस्पताल स्थापित करने की पेशकश की थी.
