पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने की की पीएम मोदी से भेंट, कृषि कानून रद्द करने की रखी मांग
On
नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र से उनके आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के बाद यह प्रधानमंत्री से उनकी पहली मुलाकात रही।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुलाकात की जानकारी देते हुए तस्वीरें जारी की हैं। मुलाकात के दौरान चन्नी ने प्रधानमंत्री को स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति भेंट की।
इस संबंध में चन्नी की ओर से भी ट्वीट किया गया। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज दिल्ली में मुलाकात की। उनसे कृषि कानूनों को निरस्त करने सहित किसानों के मुद्दों पर चर्चा की। उनसे धान खरीद में देरी न करने का अनुरोध किया। साथ ही उनसे कोविड.19 के चलते बंद हुए करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने की अपील की।
Edited By: Samridh Jharkhand
