नर्मदा घाटी के लोगों ने लिया जल सत्याग्रह का संकल्प, सरकारी अधिकारियों को जलस्तर बढने को लेकर दी चेतावनी

पिछले साल आयी बाढ के बाद इस साल भी घाटी को लोग हैं चिंतित

नर्मदा घाटी के लोगों ने लिया जल सत्याग्रह का संकल्प, सरकारी अधिकारियों को जलस्तर बढने को लेकर दी चेतावनी

वर्ष 2023 में नर्मदा घाटी में आयी बाढ के बाद इस साल फिर घाटी के लोग बाढ को लेकर आशंकित है। सरकार और अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए नर्मदा घाटी के लोगों ने जल सत्याग्रह का संकल्प लिया है। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के बड़वानी तहसील के कुकरा राजघाट गांव में 13 अगस्त को धरना सत्याग्रह किया और जल सत्याग्रह का संकल्प लिया गया।


बड़वानी : वर्ष 2023 में नर्मदा घाटी में आयी बाढ के बाद इस साल फिर घाटी के लोग बाढ को लेकर आशंकित है। सरकार और अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए नर्मदा घाटी के लोगों ने जल सत्याग्रह का संकल्प लिया है। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के बड़वानी तहसील के कुकरा राजघाट गांव में 13 अगस्त को धरना सत्याग्रह किया और जल सत्याग्रह का संकल्प लिया गया। ग्रामीणों ने सरदार सरोवर के बढते जलस्तर 135 मीटर पर पहुंचने का उल्लेख करते हुए कहा कि अभी कुछ गांव टापू बनना शुरू हुए हैं। ऐसे में हम जलस्तर अधिक बढने पर बिना पुनर्वास, डूब नामंजूर नारे के साथ जल सत्याग्रह करेंगे।

इस सत्याग्रह में सुशीला नाथ,हरिओम बहन, कमला यादव ने पुनर्वास का लाभ नहीं मिलने के हालात में टीन शेड व शासकीय भवनों में लोगों के जीवन यापन व परेशानियों का जिक्र किया। धनराज भिलाला, कैलाश यादव, वहीद मंसूरी आदि ने अन्याय को उजागर करते हुए आश्वासनों व अदालत के आदेशों का न पालन करने वाले अधिकारियों को चेतावनी दी। रेहमत मंसूरी ने नर्मदा नदी पर हो रहे प्रदूषण के आघात व दसों लिफ्ट परियोजनाओं से नर्मदा घाटी का जलाधिकार छीन कर भी करोड़ों रुपये के निवेश के बाद भी लाभ नहीं मिलने की हकीकत पेश की।

Narmada Dub 2

मेधा पाटकर ने कार्यपालक यंत्री के उस बयान का उल्लेख करते हुए सवाल उठाया, जिसमें कहा गया है कि कुकरा राजघाट के सभी विस्थापितों का पुनर्वास गुजरात में हो चुका है। उन्होंने सवाल उठाया कि यह बयान आखिर किस आधार पर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सांसद रामजीलाल सुमन के सवालों के जवाब में भी जल शक्ति मंत्रालय में सभी विस्थापितों का पुनर्वास पूरा होने व पुनरीक्षित बैकवाटर लेवल सही साबित होने का दावा किया गया है। मेधा पाटकर ने ऐसे दावों की गड़बड़ियों को सामने रखा। राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी के आरोपों का भी इस दौरान जवाब दिया गया। नर्मदा बचाओ आंदोलन की ओर से कहा गया कि वे नर्मदा का जल सबसे स्वच्छ होने के दावों को प्रमाणित करें। इसे वैज्ञानिक आधार पर साबित करने व इस संबंध में रिपोर्ट दिखाने को कहा गया। आंदोलन की ओर से बताया गया कि जल जनित बीमारियां किस तरह बढ रही हैं।

सभी सत्याग्रहियों ने नर्मदा नदी में उतर कर घाटी को बचाने का संकल्प व्यक्त किया गया।

Edited By: Rahul Singh

Related Posts

Latest News

Hazaribagh News: पुल के नीचे मिला रिटायर्ड फौजी का शव, छह साल पूर्व बेटे की भी हुई थी रहस्यमयी मौत Hazaribagh News: पुल के नीचे मिला रिटायर्ड फौजी का शव, छह साल पूर्व बेटे की भी हुई थी रहस्यमयी मौत
मेरा दरवाजा सभी के लिए खुला, आम जनता केलिए उठाती रही हूं और उठाती रहूंगी आवाज: महुआ माजी
Hazaribagh News: दुर्गम पहाड़ियों के बीच बसे गांव को मिलेगी सड़क की सौगात
झारखंड में शोषण पर मौन, ओडिशा पर शोर: झामुमो की अवसरवादी राजनीति!
Simdega News: अंजनी कुमार का नाम 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में दर्ज, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में पंजीकरण
Koderma News: 48 घंटे से हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित, फसलों को हो सकता है नुकसान
Hazaribagh News: सांसद खेल महोत्सव के तहत पदमा में हुआ नमो फुटबॉल टूर्नामेंट' का भव्य शुभारंभ
Opinion: बाजार दिखा बड़ा लेकिन खरीदार है छोटा क्या टिक पाएगी टेस्ला इंडिया में?
16 जुलाई राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें
Hazaribagh News: न सड़क जाम न तोड़ फोड़ न ही शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी, चूंकि हम जो ठहरे आदिवासी
1932 का दशक व्यापार के नजरिये से कोडरमा वासियों के लिए स्वर्णिम काल 
Hazaribagh News: जनसमस्याओं के समाधान हेतु उपायुक्त का जनता दरबार