प्याज की कीमत अभी और रूलाएगी, जानिए पासवान ने क्या दी डेडलाइन

नयी दिल्ली : प्याज की बढी कीमतों आम लोगों को रूला रही हैं. प्याज एक ऐसी चीज है जिसके बिना लोगों को भोजन का स्वाद ही नहीं आता है. इस मामले में केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने आज कहा कि प्याज की कीमतों में वृद्धि की मुख्य वजह मांग एवं आपूर्ति में गैप है. उन्होंने कहा कि बारिश एवं बाढ की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने प्याज की कीमतों पर नियंत्रण के संदर्भ में कहा कि ऐसा नवंबर अंत तक हो सकेगा.
रामविलास पासवान ने कहा कि भारी बारिश एवं बाढ के कारण फसलें नष्ट हो गयीं, जिससे बाजार में इसकी आपूर्ति प्रभावित हुई है. मालूम हो कि कल ही मीडिया में यह खबर आयी थी कि प्याज की कीमतें 80 रुपये किलो तक पहुंच चुकी है. जबकि अमूमन त्यौहार खत्म होने के बाद प्याज की कीमतें घटनी शुरू हो जाती है. ऐसा नयी फसल के बाजार में आज जाने के कारण होता है. लेकिन, इस बार प्याज की कीमतें अबतक चढी हुई हैं.
प्याज की कीमतों पर नियंत्रण के लिए आज पासवान ने खाद्य आपूर्ति मामलों के सचिव एके श्रीवास्तव व खाद्य सचिव रविकांत के साथ मीटिंग भी की.
