छत्तीसगढ के सुकमा में नक्सली हमला, 17 जवान शहीद
On
रायपुर : छत्तीसगढ के बस्तर क्षेत्र के सुकमा में नक्सली हमले में 17 जवान शहीद हो गए. ये जवान कल से ही लापता थे और इनकी जानकारी नहीं मिल रही थी. आज तलाशी के लिए जंगल गयी पुलिस टीम को इनका शव मिला. नक्सली इनसे लूट कर करीब एक दर्जन एके 47 रायफल भी ले गए. आज सुबह करीब 500 पुलिस जवानों को तलाशी के लिए जंगल भेज गया था, तब यह बात सामने आयी.
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel visited Rama Krishna Hospital in Raipur to meet the security personnel who were injured in an encounter, in Sukma yesterday. 17 security personnel have lost their lives in the encounter. pic.twitter.com/3LDfTBgvqF— ANI (@ANI) March 22, 2020
बस्तर के आइजी पी सुंदरराज ने 17 लापता जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है. शहीद हुए 17 जवानों में पांच एसटीएफ के और 12 डीआरजी के जवान शामिल हैं. 12 में पांच बुरकापाल डीआरजी के जवान हैं, चिंतागुफा डीआरजी के तीन जवान और चार आर्मी टीम के जवान शामिल हैं. सुरक्षा बलों के लिए यह बड़ी क्षति है.
नक्सली 12 एके 47 सहित कुल 15 हथियार लूट कर ले गए हैं.
Edited By: Samridh Jharkhand

