नवजोत सिंह सिद्धू इस्तीफे के बाद दिया पहला बयान, केद्रीय मंत्री बोले उनकी शैली असंतुलित आदमी की है

नवजोत सिंह सिद्धू इस्तीफे के बाद दिया पहला बयान, केद्रीय मंत्री बोले उनकी शैली असंतुलित आदमी की है

चंडीगढ : कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को पहला बयान दिया है। वहीं, उनके अगले राजनीतिक कदम को लेकर अटकलें हैं और कांग्रेस ने अपने ढीले पेंच को कसना शुरू कर दिया है। इस क्रम में मंगलवार शाम सिद्धू समर्थक एक मंत्री के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज सचिवालय में राज्य कैबिनेट की बैठक बुलायी है। कांग्रेस हाइकमान भी अब सिद्धू को अधिक भाव देने के मूड में नहीं है और उनका विकल्प तलाशा जा रहा है।


नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफे के बाद कहा कि वे हाइकमान को गुमराह नहीं कर सकते और न ही गुमराह होने दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ने के लिए, पंजाब के लोगों की जिंदगी को बेहतर करने के लिए किसी भी चीज की कुर्बानी मैं दूंगा। इसके लिए मुझे कुछ सोचने की ज़रूरत नहीं है। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, मेरा 17 साल का राजनीतिक सफर एक मकसद के लिए रहा। पंजाब के लोगों की जिंदगी को बेहतर करना और मुद्दों की राजनीति पर स्टैंड लेकर खड़ा रहना यही मेरा धर्म है। मेरी आज तक किसी से कोई निजी लड़ाई नहीं रही।


वहीं, पंजाब से आने वाले कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा, पंजाब में जो घटनाक्रम पिछले कुछ दिनों में घटा, वो दुर्भाग्यपूर्ण था। अगर पंजाब की अस्थिरता पर किसी को खुशी है तो वो पाकिस्तान को है। उनको लगता है कि पंजाब में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ती है तो उनको फिर अपने काले मंसूबों को अंजाम देने का एक और मौका मिलेगा।

उन्होंने कहा, मुझे ये बात कहने में बिल्कुल भी संकोच नहीं है कि जिन लोगों को ज़िम्मेदारी दी गयी थी वो पंजाब को समझ नहीं पाए, चुनाव एक पहलू है पर राष्ट्र हित दूसरा पहलू है। पंजाब की राजनीतिक स्थिरता को बहाल करने की ज़रूरत है।

वहीं, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा, कांग्रेस बिना ड्राइवर की गाड़ी हो गयी है या जो ड्राइवर बैठा है वो स्वयं ही नहीं सोच रहा कि गाड़ी किधर ले जानी है। इसी क्रम में उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपमानित किया, नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाया।

उन्होंने कहा सिद्धू ऐसी ही मानसिकता के व्यक्ति रहे हैं। उनके काम करने की शैली असंतुलित आदमी की है। वे महत्वाकांक्षा के लिए देश की कैसी स्थिति बनेगी, देश की सुरक्षा पर क्या प्रभाव पड़ेगा की चिंता नहीं करते। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सही कहा था कि ये व्यक्ति भरोसे के लायक नहीं है।

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन
झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा झामुमो महाधिवेशन: प्रतुल शाह देव
ड्रग्स के उत्पादन, वितरण और उपभोग पर रखें कड़ी नजरः मुख्य सचिव
Ranchi news: सीएमपीडीआई ने वंचित युवाओं के लिए शुरू किया कौशल विकास कार्यक्रम
कोलकाता उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर व्यक्त किया पूर्ण संतोष
मंत्री हफ़ीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बाहर करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: बाबूलाल मरांडी
बाबा साहब भीम राव आंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं राष्ट्र निर्माता थे: बाबूलाल मरांडी
Jamshedpur news: टाटा स्टील ने मनाया राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस 
झारखंड में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत, चुनाव आयोग सदैव मतदाताओं के साथ: मुख्य चुनाव आयुक्त
Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ