नरेंद्र मोदी स्टेडियम का राष्ट्रपति ने किया उदघाटन, शुरू हुआ विरोध, हार्दिक का आरोप सरदार का अपमान है यह
Narendra Modi Stadium Gujarat

Ahmedabad will emerge as the Sports Hub of India.
Sardar Vallabhbhai Patel Sports Enclave to have Olympic level sports facilities.
It will be built over 236 acres. pic.twitter.com/PaSmUJy1Kb
— BJP (@BJP4India) February 24, 2021
उदघाटन कार्यक्रम में अमित शाह के अलावा राज्य के गवर्नर आचार्य देवव्रत, केंद्र मंत्री किरण रिजेजू, बीसीसीआइ सचिव जय शाह मौजूद हैं। शाह ने कहा कि सरदार पटेल स्पोटर््स एनक्लेव, नरेंद्र मोदी स्टेडियम और नारायणपुरा में बनने वाले स्पोर्ट्स कांप्लेक्स ये तीनों मिला कर किसी भी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में खेलने वाले सभी खेलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने की पूरी व्यवस्था एक ही शहर में एक ही स्थान पर होगी।
#INDvENG | England win toss, choose to bat first against India in the third Test (D/N) at Narendra Modi Stadium, in Gujarat’s Motera pic.twitter.com/zo3yaI9I4X
— ANI (@ANI) February 24, 2021
शाह ने कहा कि सरदार पटेल स्पोर्ट्स एनक्लेव का भी आज भूमि पूजन किया गया है। हमारे देश को जरूरत है कि हमारे देश के युवा अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में दिखायी दें और मेडल जीतें। मोदी जी ने इस स्पोर्ट्स एनक्लेव को बनाकर इस क्षेत्र को बहुत बड़ा उपहार दिया है। अमित शाह ने कहा कि स्पोटर््स एनक्लेव में विश्व के सभी खेलों की व्यवस्था होगी। देश और दुनिया के सभी खेलों के सभी खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और रहने की व्यवस्था यहां होगी। तीन हजार बच्चों के एक साथ खेलने और रहने की व्यवस्था यहां होगी।
When I went to Australia in Nov 2018, I learnt that 90,000-seater Melbourne Cricket Ground was the largest in world. It is a proud moment for India today that Motera’s 1,32,000-seater stadium has become the world’s largest cricket stadium: President Ram Nath Kovind in Ahmedabad pic.twitter.com/p7IoBsHjyf
— ANI (@ANI) February 24, 2021
जानिए कितना खास हैं नरेंद्र मोदी स्टेडियम
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। यह स्टेडियम सरदार पटेल स्पोर्ट्स एनक्लेव का हिस्सा होगा। इसमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम के अलावा हाॅकी फील्ड व टेनिस का भी स्टेडियम होगा। साथ ही कई तरह के इनडोर व आउटडोर खेलों को यहां खेला जा सकेगा। यह स्टेडियम 63 एकड़ भूमि में फैला है और यहां 32 फुटबाॅल स्टेडियमों के बराबर का है। पिछले साल नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम यही होता था।
स्टेडियम का नामकरण नरेंद्र मोदी के नाम पर किए जाने का विरोध शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा है कि अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी के नाम पर किया गया है क्या यह सरदार पटेल का अपमान नहीं है। सरदार के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा अब उनका अपमान कर रही है। गुजरात की जनता सरदार साहब का अपमान नहीं सहेगी।
दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम रखा गया है, क्या यह सरदार पटेल का अपमान नहीं हैं ? सरदार पटेल के नाम पर मत माँगने वाली भाजपा अब सरदार साहब का अपमान कर रही हैं। गुजरात की जनता सरदार पटेल का अपमान नहीं सहेगी।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) February 24, 2021
