चिराग का हमला : क्या बिहार की राजनीति में नीतीश को फांसने के लिए दूर का जाल फेंका गया है?
Chirag Paswan Attak Nitish Kumar

नयी दिल्ली (New Delhi) : लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाले गठबंधन से अलग होने के अगले दिन मुख्यमंत्री व जदयू अध्यक्ष पर जोरदार हमला किया. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की जम कर तारीफ की. चिराग पासवान यह स्पष्ट संकेत दे रहे हैं कि अगर उनकी पार्टी को उल्लेखनीय सीटें विधानसभा चुनाव में मिलेंगी तो भाजपा और लोजपा की सरकार बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के बाद बन सकती है.
लोजपा जनता दल यूनाइटेड को राजनैतिक हाशिये पर धकेलने की कोशिश में जुट गयी है और वह भाजपा की तारीफ कर रही है लेकिन उसके सहयोगी जदयू की तीखी आलोचना कर रही है. लोजपा के इस स्टैंड पर बिहार भाजपा से लेकर केंद्रीय भाजपा तक चुप है, जिससे कयासों का दौर जारी है कि क्या बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को फांसने के लिए दूर का जाल फेंका गया है?
चिराग पासवान आज क्या बोले?
चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने सोमवार (5 oct 2020) को कहा कि हमें नीतीश कुमार से बहुत सारी उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. आज मेरे लिए चिंता का विषय है कि बिहार के सीएम विकास के बारे में क्या सोचते हैं? चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर नहीं पहुंचा है.
चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि अगर हम गठबंधन में शामिल हो जाते तो यह हमारे लिए आसान रास्ता होता, पर हमने कठिन रास्ता चुना. हमें बिहार के खोए हुए गौरव को वापस लाना है.
We had many expectations from current Bihar CM, but he hasn’t fared well on those. Today, it’s a matter of concern for me that what is Bihar CM’s idea of development. The benefits of schemes haven’t reached the grassroots: Chirag Paswan, Lok Janshakti Party Chief#BiharElections https://t.co/kVbFqnvUCZ pic.twitter.com/JmEh60rWxC
— ANI (@ANI) October 5, 2020
चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें उन पर पूरा भरोसा है. हमें प्रधानमंत्री मोदी की डबल इंजन की सरकार पर विश्वास है. अगर इसका सही ढंग से पालन किया जाता है तो उनका विजन जमीन पर लागू किया जा सकता है.
Our ‘Bihar First, Bihari First’ vision document is inspired by PM Modi. I’ve always insisted that this vision document should be incorporated. The people of Bihar & I’ve no faith in CM’s ‘Saat Nischay-II’…There was no discussion on the number of seats with BJP: Chirag Paswan pic.twitter.com/LaQaRU0meb
— ANI (@ANI) October 5, 2020
चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि हमारा बिहार फस्र्ट, बिहारी फस्र्ट विजन डाॅक्यूमेंट पीएम मोदी (PM Modi) से प्रेरित है। मैंने हमेशा जोर देकर कहा है कि इस विजन डाक्यूमेंट को शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता और मुझे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के सात निश्चय 2 पर कोई भरोसा नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के साथ सीटों की संख्या पर कोई चर्चा नहीं हुई थी.
