केरल के कोझीकोड में दो टुकड़े में बंट गया विमान, 14 यात्रियों की मौत, 15 गंभीर, 123 घायल
Kozhikode plane crash 14 dead 123 injured and 15 seriously injured in incident at Karipur Airport in kerala

14 dead, 123 injured and 15 seriously injured in Kozhikode plane crash incident at Karipur Airport: Malappuram SP to ANI. #Kerala pic.twitter.com/QfFZxHDkVx
— ANI (@ANI) August 7, 2020
डीजीसीए द्वारा जारी बयान के अनुसार, एआइइएएक्सबी 1344, बी737 दुबई-कालीकट विमान जिसमें 191 लोग सवाल थे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटनाग्रस्त होने वाला विमान एयर इंडिया एक्सप्रेस का था. विमान लैंड करते समय रनवे से आगे बढ गया और बड़ा हादसा हो गया.
डीजीसीए ने कहा कि भारी बारिश के कारण विमान हवाईपट्टी के अंत तक पहुंच गया और खाई में गिर कर दो हिस्सों में टूट गया. यह हादसा करीब सात बजकर 40 मिनट पर हुआ, जब विमान उतरा था. विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने भी कहा है कि विमान रनवे से आगे बढ गया है, जिससे हादसा हुआ.
#UPDATE from Ministry of Civil Aviation: There were 174 passengers, 10 infants, 2 pilots & 4* cabin crew onboard the aircraft when it skilled off the runway at Karipur Airport in Kozhikode, Kerala today evening. https://t.co/jOiKToXNVV
— ANI (@ANI) August 7, 2020
वहीं, उड्डयन मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि विमान पर 174 लोग सवार थे, दस नवजात, दो पायलट और चार कैबिन क्रू विमान पर सवार थे. यह हादसा कोझीकोड के करिपुर एयरपोर्ट पर हुआ.
Air India Express Flight No IX 1344 from Dubai to Calicut skidded off the runway. We will keep you updated as and when we receive further updates. Our helplines – 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575: Consulate General of India, Dubai. pic.twitter.com/stXjtsHMKH
— ANI (@ANI) August 7, 2020
एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने कहा है कि हमारी एक टीम को हमने रवाना कर दिया है जो वहां पास में मौजूद थी. उन्होंने कहा कि विमान काफी स्पीड में होगा, जिसका प्रभाव काफी जबरदस्त हुआ है, जिससे लगभग सभी यात्री घायल हुए हैं, कुछ लोग बेहोश भी हैं, ऐसा लगता है कि सभी को देखना होगा.
Relatives of passengers onboard Air India Express Flight (IX 1344) that crashed at Karipur International Airport, can contact the following Helpline Number for enquiries – 0495 – 2376901: Kozhikode Collector. #Kerala https://t.co/8pz0Z00FYu
— ANI (@ANI) August 7, 2020
प्रधान ने कहा कि जो यात्री अंदर फंसे हैं, उनको निकालने में एनडीआरएफ की टीम मदद करेगी. उनको अस्पताल पहुंचाने में भी मदद करेगी. अगर मदद की जरूरत होगी तो वह भी करेगी. उन्होंने कहा कि अगर दूसरी टीम की जरूरत होगी तो वह भी हमने डायवर्ट की है, जो आधी रात में पहुंच जाएगी.
घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से फोन पर बात की और हालात का जायजा लिया. उन्होंने एक बयान जारी कर घटना पर दुःखी भी जताया.
PM Narendra Modi spoke to Kerala CM Pinarayi Vijayan on phone about Karipur plane crash. CM informed PM that a team of officials including Kozhikode & Malappuram District Collectors & IG Ashok Yadav have arrived at the airport & participating in the rescue operation: Kerala CMO pic.twitter.com/hAMuR0R9Rz
— ANI (@ANI) August 7, 2020
केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि घटना के बाद कोझीकोड और मलप्पुरम जिला कलेक्टरों और आइजी अशोक यादव सहित अन्य अधिकारियों की टीम को मौके पर भेज दिया गया.
मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि मंत्री एसी मोइदीन कोझीकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राहत बचाव कार्य का नेतृत्व करेंगे.
