गैंगस्टार विकास दुबे : थानाध्यक्ष के बाद तीन और पुलिसकर्मी सस्पेंड, आइजी बोले – जल्द होगा गिरफ्तार
कानपुर : कानपुर देहात के बिकरू गांव में गैंगस्टर विकास दुबे व उसके लोगों द्वारा आठ पुलिसकर्मियों की हत्या मामले में तीन और पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है. कानपुर रेंज के आइजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में कर्तव्यहीनता के आरोप में तीन और पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. चौबेपुर के सब इंसपेक्टर कुंवर पाल, सब इंसपेक्टर केके शर्मा और सिपाही राजीव को निलंबित किया गया है.

Today, 3 police officers have been suspended after their suspicious activities linked to Vikas Dubey surfaced. 25 teams of 40 police stations have been formed to carry out searches to arrest people involved & very soon we will arrest all: Kanpur IG Mohit Agarwal pic.twitter.com/GhVl2sZ31f
— ANI UP (@ANINewsUP) July 6, 2020
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए विकास दुबे के सहयोगी दयाशंकर अग्निहोत्री ने भी कहा है कि थाने से एक फोन आने के बाद विकास दुबे ने 25 से 30 लोगों को अपने घर पर बुलाया था.
आइजी मोहित अग्रवाल ने आज कहा कि 40 थानों की 25 टीमें उसके धर पकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही हैं और वह जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
जगह-जगह चिपकाये गऐ पोस्टर
कानपुर पुलिस ने जगह-जगह विकास दुबे के पोस्टर चिपकाये हैं ताकि लोग उसकी पहचान कर सकें. उसके बारे में सूचना देने का ईनाम बढाकर ढाई लाख कर दिया गया है. पहले वह 50 हजार था, लेकिन उसके द्वारा अपराध को अंजाम दिए जाने के बाद उसे एक लाख कर दिया गया था. अब ढाई लाख कर दिया गया.
वहीं, आॅपरेशन में शामिल रहे बिठूर पुलिस थाने के एसएचओ ने कहा है कि घटना की रात पुलिस साढे 12 उसके गांव पहुंची और जब गाड़ी पार्क कर उसके घर की ओर जा रही थी तो रास्ते में एक जेसीबी थी. तभी उंचाई से गोली से फायरिंग शुरू कर दी गयी. उन्होंने कहा कि इस वजह से हमलोग उन्हें देख नहीं पाए.
Our team left at around 12:30 am that night (the intervening night of 2&3 July) to conduct raid (at Vikas Dubey’s residence). We parked our cars near the site of raid & started walking towards his house: Kaushalendra Pratap, Bithoor SHO. (1/2) #KanpurEncounter pic.twitter.com/NtM166QYrl
— ANI UP (@ANINewsUP) July 5, 2020
