वुहान से भारतीयों को निकलने की तैयारी, चीन जाएगा C-17 ग्लोबमास्टर
On
नई दिल्ली: कोरोना वायरस से प्रभावित चीन के वुहान शहर से भारतीयों को वापस लाने के लिए C-17 ग्लोबमास्टर विमान मेडिकल मिशन पर चीन भेजा जा रहा है। इस विमान से भारत 15 टन मेडिकल सामग्रियों को चीन के वुहान प्रान्त में भेजेगा। वहीँ उधर से वापसी के वक्त विमान में 80 भारतीय और 40 विदेशी लोग भारत आयेंगे।

Edited By: Samridh Jharkhand
