अमरिंदर सिंह गृहमंत्री अमित शाह के बाद अब एनएसए अजीत डोभाल से मिलने पहुंचे
नयी दिल्ली : पंजाब का मुख्यमंत्री पद छोड़ चके कांग्रेस के असंतुष्ट नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मिलने दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पर पहुंचे हैं। इससे पहले बुधवार की शाम अमरिंदर सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।
Delhi: Former Punjab CM Captain Amarinder Singh leaves from the residence of NSA Ajit Doval pic.twitter.com/1pusKM9HhO— ANI (@ANI) September 30, 2021
अमित शाह से कैप्टन की मुलाकात के बाद इसकी राजनीतिक वजहें तलाशी जा रही थीं और यहां तक चर्चा शुरू हो गयी थी कि क्या कांग्रेस का यह असंतुष्ट नेता अब पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होंगे। लेकिन, अब अगले दिन उनके एनएसए से मुलाकात करने पहुंचने पर इसे देश की आंतरिक सुरक्षा से जोड़ कर देखा जा रहा था।
मालूम हो कि मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने से पहले कैप्टन ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब व देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया था। उन्होंने बार-बार इस बात पर जोर दिया कि पंजाब एक सीमाई राज्य है और ऐसी हरकतें सही नहीं हैं। कैप्टन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री व सेना प्रमुख से सिद्धू के रिश्तों का मामला भी उठाया था।
ऐसे में कैप्टन की ये मुलाकातें अहम हैं। कैप्टन अमंिरंदर सिंह के मीडिया सलाहकार ने कल बयान दिया था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले। कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे समय तक किसानों के आंदोलन पर चर्चा की और कानूनों को रद्द करने के साथ इसका तत्काल हल करने का आग्रह किया।
कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले। कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे समय तक किसानों के आंदोलन पर चर्चा की और कानूनों को रद्द करने के साथ इसका तत्काल हल करने का आग्रह किया: कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 29, 2021
उधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिंह सिद्धू की आज दोपहर साढे तीन बजे चंडीगढ में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात होनी है। सिद्धू ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि उन्हें पंजाब भवन में मिलने बुलाया गया है। अब इस मुलाकात पर भी निगाहें टिकी हैं।
“Chief Minister has invited me for talks … will reciprocate by reaching Punjab Bhawan, Chandigarh at 3:00 PM today, he is welcome for any discussions,” tweets Navjot Singh Sidhu, who resigned as Punjab Congress President pic.twitter.com/9pzXoit7uS
— ANI (@ANI) September 30, 2021

